टर्म इंश्योरेंस लेते वक्त कन्फ्यूजन है- कितना लें, कैसे लें? ये 'लाइफ' कैलकुलेटर देगा सॉल्यूशन, ऐसे करें कैलकुलेशन
Human Life Value Calculator: खुद को और अपने परिवार वालों को भी सुरक्षित रखना हमारी बड़ी जिम्मेदारी है. टर्म इंश्योरेंस इसमें आपकी मदद कर सकते हैं, लेकिन ये कैसे पता चले कि आपको प्रोटेक्शन के लिए कितने पैसे लगाने होंगे. ये आप Human Life Value से निकाल सकते हैं.
Human Life Value Calculator से निकालें कैलकुलेशन.
Human Life Value Calculator से निकालें कैलकुलेशन.
Human Life Value Calculator: आमतौर पर इंश्योरेंस को लोग अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग में इंश्योरेंस को कम तरजीह देते हैं, इसका नंबर काफी बाद में आता है, लेकिन अगर कोई इमरजेंसी आ जाती है तो आपने इंश्योरेंस को नजरअंदाज करते हुए जिस निवेश को तैयार किया था, उसे ही निकालना पड़ा था. ऐसे में खुद को और अपने परिवार वालों को भी सुरक्षित रखना हमारी बड़ी जिम्मेदारी है. टर्म इंश्योरेंस इसमें आपकी मदद कर सकते हैं, लेकिन ये कैसे पता चले कि आपको प्रोटेक्शन के लिए कितने पैसे लगाने होंगे. ये आप Human Life Value से निकाल सकते हैं.
क्या होता है Human Life Value?
ह्यूमन लाइफ वैल्यू या Ideal Life Cover आपको बताया है कि आपके भविष्य के खर्चों, लायबिलिटी और निवेश की वर्तमान में क्या वैल्यू होगी. इससे आपको ये पता चल जाएगा कि आपको अपना या अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित करने के लिए टर्म इंश्योरेंस में कितने पैसों की जरूरत पड़ेगी.
वैल्यू निकालने वक्त रखें इन बातों का ध्यान
1. आपको वैल्यू निकालने के लिए कुछ चीजों को ध्यान में रखना होगा. चूंकि आप भविष्य के लिए वैल्यू निकाल रहे हैं तो आपको इंफ्लेशन रेट का भी ध्यान रखना पड़ेगा. गुजरते सालों के साथ बढ़ती महंगाई आपके प्रॉडक्ट की वैल्यू को कम करेगा.
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
बाजार में गिरावट से टॉप 8 कंपनियों को लगा तगड़ा झटका, ₹1.65 लाख करोड़ घटा मार्केट कैप, ये 2 कंपनियां रही फायदे में
2. दूसरा, आपको ये देखना होगा कि आप इंश्योरेंस कवर इतना जरूर रखें कि अगर आप साथ नहीं हों तो आपके परिवार को पर्याप्त मदद मिल सके.
3. आखिर में, अगर आप अभी कोई लोन भर रहे हैं तो उसके इंटरेस्ट का अमाउंट भी इस कैलकुलेशन में जोड़ें, ताकि आपके कर्ज का बोझ आपके परिवार के भविष्य पर न पड़े.
कैसे करेंगे कैलकुलेट?
HLV निकालने के लिए आपको सात चीजें देखनी चाहिए, जिससे आप सही वैल्यू निकाल सकें.
1. आपकी उम्र
2. आपका लिंग
3. आपका व्यवसाय
4. किस उम्र तक रिटायर होना चाहते हैं
5. आपकी सालाना आय
6. नौकरी से मिलने वाले लाभ
7. आपके पार्टनर और बच्चों की फाइनेंशियल जानकारी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:47 AM IST