How to Invest Your First Salary: पहली सैलरी मिलते ही करें इन 4 जगहों पर निवेश, ताकि जिंदगीभर रहे आराम ही आराम
निवेश ही है जो आपके भविष्य को सुरक्षित बना सकता है. लेकिन नए निवेशक के तौर पर ये समझना मुश्किल है कि आखिर निवेश की शुरुआत कहां से की जाए. यहां जानिए इसके बारे में.
पहली नौकरी की पहली सैलरी जब आती है, तो उसकी खुशी ही कुछ और होती है. इस खुशी को सेलिब्रेट करने के लिए लोग अक्सर पहली सैलरी से परिवार को गिफ्ट देते हैं, दोस्तों को पार्टी वगैरह देते हैं. लेकिन इन सबके साथ पहली सैलरी से ही हमें निवेश की शुरुआत भी जरूर करनी चाहिए और इसके लिए बचत करना जरूरी है. ज्यादातर एक्सपर्ट्स कहते हैं कि हर व्यक्ति को अपनी पहली सैलरी के साथ ही 20 से 30 फीसदी की बचत जरूर करनी चाहिए. बचत की हुई इस रकम को अलग-अलग जगहों पर निवेश करना चाहिए. निवेश ही है जो आपके भविष्य को सुरक्षित बना सकता है. हालांकि नए निवेशक के तौर पर ये समझना मुश्किल है कि आखिर निवेश की शुरुआत कहां से की जाए. यहां जानिए इसके बारे में.
SIP शुरू करें
आपकी सैलरी से जो भी रकम बचत की है, उसे अलग-अलग जगहों पर निवेश करें. निवेश के इन ऑप्शंस में SIP को जरूर शामिल करें. एसआईपी को आज के समय में निवेश का बेहतर जरिया माना जाता है. एसआईपी के जरिए आप लंबे समय में अच्छा खासा पैसा जोड़ सकते हैं. इसके अलावा आप एसआईपी में निवेश की शुरुआत 500 रुपए से भी कर सकते हैं और समय के साथ इसे बढ़ा सकते हैं.
इमरजेंसी फंड बनाना शुरू करें
इमरजेंसी फंड को अक्सर लोग इग्नोर करते हैं, लेकिन कोविड महामारी ने ये सिखाया है कि कब किसके सामने इमरजेंसी की कंडीशन आ जाए, कुछ पता नहीं. इमरजेंसी फंड आने वाली किसी भी आपात स्थिति जैसे- नौकरी चले जाने, बिजनेस ठप होने या परिवार पर कोई बड़ी मुसीबत आने पर काफी काम आता है. अगर इमरजेंसी फंड है तो आपको न ही अपनी किसी पॉलिसी को तुड़वाने की जरूरत पड़ेगी और न ही किसी से पैसा मांगने की जरूरत पड़ेगी. ज्यादातर एक्सपर्ट्स का मानना है कि किसी भी व्यक्ति को अपनी छह महीने की सैलरी के बराबर पैसे को इमरजेंसी फंड के तौर पर रखना चाहिए. ये फंड आपके निवेश या बचत का हिस्सा नहीं होना चाहिए. इस फंड को किसी ऐसी जगह रखें, जहां से ये आपको आसानी से उपलब्ध हो सके. आप बैंक में इसकी एफडी बनवाकर भी डाल सकते हैं.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
हेल्थ इंश्योरेंस
हेल्थ इंश्योरेंस भी युवाओं के लिए निवेश का पहला ऑप्शन होना चाहिए. ज्यादातर यंग इन्वेस्टर्स मेडिकल इंश्योरेंस लेना अपनी जिम्मेदारी नहीं समझते हैं. लेकिन ये बहुत जरूरी है. किसी को भी नहीं पता कि सेहत को लेकर कब इमरजेंसी की नौबत आ जाएगी. इसके अलावा आपके माता-पिता भी अगर बुजुर्ग हैं, तो उन्हें भी इस उम्र पर अस्पतालों के चक्कर काटने पड़ सकते हैं. अगर आप इन स्थितियों के लिए खुद को तैयार नहीं करेंगे, तो आपको आगे चलकर परेशानी उठानी पड़ेगी. इसलिए पहली सैलरी के साथ हेल्थ इंश्योरेंस जरूर खरीदें. मासिक प्रीमियम के साथ आप आसानी से इसे भर सकते हैं. इंश्योरेंस में जल्दी निवेश करने का एक फायदा ये है कि आपको कम प्रीमियम पर अच्छा कवर मिल सकता है.
गारंटीड रिटर्न वाली स्कीम में निवेश
SIP के अलावा आपको ऐसी किसी स्कीम में भी निवेश जरूर करना चाहिए, जहां आपको गारंटीड रिटर्न मिले. ऐसे में आप आरडी, पीपीएफ या पोस्ट ऑफिस की किसी स्कीम को चुनकर पैसा निवेश कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:17 PM IST