जमकर बचाना है Income Tax तो Salary में शामिल कर लें ये कंपोनेंट्स, HR भी पूछेगा- कहां से लाए हो ये फॉर्मूला
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Nov 20, 2024 10:20 AM IST
Tax Saving Tips: नया फाइनेंशियल ईयर शुरू होते ही हर शख्स सोचता है कि इस बार ज्यादा टैक्स बचाना है. लेकिन, ITR भरने का वक्त जैसे-जैसे करीब आता है तो पता चलता है कि टैक्स बचाना तो दूर, पूरे साल कटने के बाद और टैक्स चुकाने की नौबत आ सकती है. ऐसे में क्या करें कि टैक्स सेविंग्स ज्यादा हो और रिटर्न फाइल करते हुए हमारा रिफंड भी बन सके. इसके लिए जरूरी है कि अपनी सैलरी में कुछ कंपोनेंट्स को ऐड करा लीजिए. टैक्स बचाने के लिए अलाउंस का बड़ा रोल होता है. आप HR से फाइनेंशियल ईयर शुरू होते ही अपनी सैलरी में चेंज की रिक्वेस्ट कर सकते हैं. सैलरी में ज्यादा अलाउंस शामिल करवाएं. आइए जानते हैं कौन से अलाउंस शामिल कराने से आपको टैक्स सेविंग में मदद मिल सकती है. ऐसा करने पर खुद HR भी पूछेगा ये फॉर्मूला कहां से लाए हो.
1/10
न्यूजपेपर/मैगजीन/बुक्स अलाउंस
2/10
एजुकेशन/हॉस्टल अलाउंस
TRENDING NOW
3/10
यूनीफॉर्म अलाउंस
4/10
कार मेंटेनेंस अलाउंस
5/10
मोबाइल फोन और इंटरनेट अलाउंस
6/10
लीव ट्रैवल अलाउंस
7/10
फूड एंड एंटरटेनमेंट अलाउंस
8/10
मेडिकल अलाउंस
9/10