RBI में निकली ₹2.25 लाख Salary वाली Job Vacancy, जानिए कौन कर सकता है अप्लाई और क्या है लास्ट डेट
भारत सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) यानी आरबीआई (RBI) के डिप्टी गवर्नर (RBI Deputy Governor) पद के लिए वैकेंसी (Job Vacancy) निकाली है. वित्त मंत्रालय की तरफ से इस पद पर आवेदन मंगाए गए हैं.
भारत सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) यानी आरबीआई (RBI) के डिप्टी गवर्नर (RBI Deputy Governor) पद के लिए वैकेंसी (Job Vacancy) निकाली है. वित्त मंत्रालय की तरफ से इस पद पर आवेदन मंगाए गए हैं. यह नियुक्ति डिप्टी गवर्नर माइकल देवव्रत पात्रा की जगह पर होगी. बता दें कि उनका कार्यकाल पहले ही बढ़ाया जा चुका है और वह भी 14 जनवरी 2025 को समाप्त हो रहा है.
भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर का यह पद अर्थशास्त्रियों के लिए है. चुना गया उम्मीदवार मौद्रिक नीति विभाग की देखरेख करेगा और साथ ही दर निर्धारण समिति ‘मौद्रिक नीति समिति’ का सदस्य भी होगा. यह नियुक्ति 3 साल के लिए होगी और उसके बाद अगर जरूरत महसूस होती है तो कार्यकाल को बढ़ाते हुए उम्मीदवार को फिर उसे नियुक्त भी किया जा सकता है. भारतीय रिजर्व बैंक के इतने बड़े पद पर निकली इस वैकेंसी के लिए यूं ही कोई भी अप्लाई नहीं कर सकता है, उसके लिए कुछ योग्यताएं जरूरी हैं.
कौन कर सकता है इस पद के लिए आवेदन?
इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास भारत सरकार में सचिव या इसी लेवल पर अनुभव सहित लोक प्रशासन में कम से कम 25 साल काम करने का अनुभव होना चाहिए. अगर ये नहीं है तो किसी भारतीय या अंतरराष्ट्रीय सार्वजनिक वित्तीय संस्थान में कम से कम 25 साल का काम करने का अनुभव होना चाहिए. इसके अलावा 15 जनवरी 2025 तक उम्मीदवार की उम्र 60 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.
2.25 लाख रुपये मिलेगी सैलरी
TRENDING NOW
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
15 राज्य, 46 उपचुनाव: असम से उत्तर प्रदेश तक... किस सीट से कौन जीता, एक क्लिक में जानें उपचुनावों के पूरे नतीजे
इस पद पर 2.25 लाख रुपये (स्तर-17) की सैलरी मिलेगी. जो भी उम्मीदवार तमाम योग्यताओं पर खरा उतरता है, वह वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग में 30 नवंबर 2024 तक अपना आवेदन जमा कर सकता है. बता दें कि केंद्रीय बैंक में 4 डिप्टी गवर्नर होते हैं. मौद्रिक नीति विभाग की देखरेख के लिए एक अर्थशास्त्री, एक वाणिज्यिक बैंकर और दो लोग बैंक से लिए जाते हैं.
कैसे करें आवेदन?
इस पद पर आवेदन के लिए आपको एप्लिकेशन फॉर्म को पूरी तरह से भरना होगा. साथ में अपना सीवी लगाना होगा और एक पासपोर्ट साइज फोटो भी लगानी होगी. इतना ही नहीं, आपको 3 रेफेरेंस के नाम और उनसे संपर्क करने की डिटेल्स भी देनी होंगी. नोटिस में दी गई जानकारी के अनुसार एप्लिकेशन का फॉर्मेट आपको https://financialservices.gov.in/ और https://rbi.org.in/ पर मिल जाएगा. यह सब आपको नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा.
श्री संजय कुमार मिश्र
अवर सचिव (बीओ.|)
वित्तीय सेवाएं विभाग
वित्त मंत्रालय, द्वितीय तल
जीवन दीप भवन, संसद मार्ग
नई दिल्ली- 110001
फोन- 011-23747189
ईमेल- bo1@nic.in
डिप्टी गवर्नर, भारतीय रिजर्व बैंक के पद के लिए आवेदन आमंत्रित हैhttps://t.co/TNChsvvWNx
— ReserveBankOfIndia (@RBI) November 4, 2024
ध्यान रखें ये बात
नोटिस में कहा गया है, ‘‘यह ध्यान देने योग्य है कि वित्तीय क्षेत्र नियामक नियुक्ति खोज समिति (एफएसआरएएससी) योग्यता के आधार पर किसी अन्य व्यक्ति की भी पहचान करने और सिफारिश करने के लिए स्वतंत्र है, जिसने पद के लिए आवेदन नहीं किया है. समिति उत्कृष्ट उम्मीदवारों के संबंध में पात्रता और योग्यता/अनुभव मानदंड में छूट की भी सिफारिश कर सकती है.’’
एफएसआरएएससी की अध्यक्षता मंत्रिमंडल सचिव करते हैं. समिति के अन्य सदस्यों में वित्तीय सेवा विभाग के सचिव, आरबीआई गवर्नर और तीन बाहरी विशेषज्ञ शामिल हैं. पात्रा को पहली बार जनवरी 2020 में तीन साल के कार्यकाल के लिए डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया था. बाद में उन्हें दो बार एक साल का विस्तार दिया गया था.
(भाषा से इनपुट के साथ)
04:11 PM IST