Fake PAN CARD: अपने स्मार्टफोन से 1 मिनट में चेक कर सकते हैं नकली पैन कार्ड, ये टिप्स जरूर रखें याद
यह पता लगाने का एक तरीका है कि आपका पैन कार्ड नकली है या असली. इसके लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से पैन कार्ड पर बनाया गया क्यूआर कोड काम आता है.
अपने PAN और Aadhaar Card की सिक्योरिटी को लेकर हमें सतर्क रहना चाहिए. समय-समय पर इसके लिए आप संबंधित अथॉरिटीज़ की ओर से दी गई सलाह और टिप्स की मदद से अपने डॉक्यूमेंट्स सुरक्षित रख सकते हैं. फर्जी पैन कार्ड का इस्तेमाल करके फ्रॉडस्टर्स आपकी फाइनेंशियले डीटेल्स में सेंध लगा सकते हैं. ऐसा भी हो सकता है कि आपका अपना पैन कार्ड भी फर्जी हो. लेकिन यह पता लगाने का एक तरीका है कि आपका पैन कार्ड नकली है या असली. इसके लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से पैन कार्ड पर बनाया गया क्यूआर कोड काम आता है.
दरअसल, इनकम टैक्स विभाग आपके पैन कार्ड को प्रोटेक्शन का एक्स्ट्रा लेयर देने के लिए साल 2018 के बाद से सभी पैन कार्ड पर क्यूआर कोड छापता है. क्यूआर कोड के अंदर आपका नाम, आपके माता-पिता का नाम, जन्मतिथि और सिग्नेचर जैसी डीटेल्स होती हैं. इस कोड को स्कैन करने पर आपको अपनी डीटेल्स दिख जाएंगी, जिससे यह पता चल जाएगा कि आपका पैन सही है. यह काम आप अपने स्मार्टफोन से एक मिनट में कर सकते हैं.
कैसे स्कैन करते पैन कार्ड का क्यू आर कोड, क्या है पूरा प्रोसेस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
स्कैन करने के लिए आपको गूगल प्लेस्टोर से अपने फोन में 'PAN QR Code Reader' ऐप अपने फोन में डाउनलोड करना होगा. लेकिन कोई फर्जी ऐप डाउनलोड करने की गलती न करें. इसके लिए NSDL e-Governance Infrastructure Limited के डेवलप किए गए एप्लीकेशन को ही डाउनलोड करें. डाउनलोडिंग के बाद का प्रोसेस कुछ ऐसा है-
- ऐप्लीकेशन इंस्टॉल करके उसे ओपन करें और 'Next' पर क्लिक करें. इसके बाद 'Finish' पर क्लिक कर आगे बढ़ें.
- इसके बाद कैमरा खुलेगा और स्क्रीन के बीच में आपको एक ग्रीन कलर का आइकॉन दिखेगा.
- ग्रीन आइकॉन को क्यूआर कोड के बीचों-बीच रखकर कैमरे को कोड पर फोकस करें.
- स्कैन होने पर आपकी सारी डीटेल्स आपके स्मार्टफओन स्क्रीन पर आ जाएंगी.
स्कैनिंग के लिए याद रखें कुछ टिप्स
क्यूआर कोड स्कैन करने के लिए आपको कम से कम 12 मेगापिक्सल कैमरे का स्मार्टफोन यूज करना होगा. स्कैनिंग करते वक्त अपने फोन को कोड से कम से कम 10 सेंटीमीटर की दूरी पर रखें. वहीं, यह जरूर देखें कि कोड पर फ्लैश या ज्यादा रोशनी न पड़ रही हो.
11:37 AM IST