Home Loan Refinancing: किन स्थितियों में चुनना चाहिए लोन रीफाइनेंसिंग का ऑप्शन, क्या हैं इसके फायदे
क्या होता है लोन रीफाइनेंसिंग, लोन लेने वाले के लिए ये किन स्थितियों में फायदे का सौदा बन सकता है और इस विकल्प को कब चुनना चाहिए. यहां जानिए इस बारे में सब कुछ.
Image- Reuters
Image- Reuters
किस्तों का बोझ को कम करने में और लाखों की रकम को बचाने के मामले में लोन रीफाइनेंसिंग को मददगार माना जाता है. इसमें कम ब्याज दर जैसी शर्तों वाला नया लोन लिया जाता है और पुराने लोन को क्लोज करा दिया जाता है. इसके बाद नए लोन का पुनर्भुगतान शुरू कर दिया जाता है. नया लोन आप दूसरे बैंक से भी ले सकते हैं और मौजूदा बैंक से भी ले सकते हैं. लेकिन इस विकल्प को कब चुनना आपके लिए फायदे का सौदा है, ये समझना बहुत जरूरी है. यहां जानिए इसके बारे में.
कैसे मिलता है इसका फायदा
लोन रीफाइनेंसिंग के जरिए आप जब नया लोन लेते हैं तो लोन चुकाने के समय को अपने हिसाब से कम या ज्यादा करवा सकते हैं. इसके अलावा नया लोन आप कम ब्याज दरों के साथ लेते हैं, तो इससे आपकी ईएमआई का बोझ कम हो जाता है.
कब चुनें लोन रीफाइनेंसिंग का विकल्प
- आपने जिस बैंक से लोन लिया है, उसकी ब्याज दरें काफी ज्यादा हैं और आपको दूसरे बैंक में कम ब्याज दरों का विकल्प मिल रहा है, तो इस स्थिति में आप लोन रीफाइनेंसिंग का ऑप्शन चुन सकते हैं.
TRENDING NOW
Pharma सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी; मिलेगा मोटा रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
- अगर आपने निश्चित ब्याज दरों पर लोन लिया है, लेकिन उसके बाद ब्याज दरें कम होने लगी हैं. आप फिक्स्ड रेट लोन से फ्लोटिंग रेट लोन का विकल्प अपनाना चाहते हैं. आपका मौजूदा लेंडर फ्लोटिंग लोन का विकल्प देने के लिए तैयार नहीं हैं तो आप किसी दूसरे लेंडर के पास अपना लोन रीफाइनेंस करवा सकते हैं.
- अगर आपने लोन लेते समय लंबी अवधि का चुनाव किया था, लेकिन अब आपकी फाइनेंशियल कंडीशन बेहतर है और आप लोन टेन्योर को कम करना चाहते हैं, तो लोन रीफाइनेंसिंग का विकल्प चुनकर ऐसा कर सकते हैं.
- अगर आप मौजूदा किस्त देने में सक्षम नहीं हैं और किस्त को कम करने के लिए लोन टेन्योर को बढ़ाना चाहते हैं, तो भी इस विकल्प को चुन सकते हैं.
- अगर आपको लोन के डिस्बर्समेंट के बाद यह लगता है कि आपका लेंडर आपको अच्छी सेवाएं नहीं दे रहा है, या आपको अच्छी डील नहीं मिली है. इन स्थितियों में आप लेंडर बदलने की सोच सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:59 AM IST