PF Interest: EPFO भेज रहा है PF अकाउंट में ब्याज का पैसा, क्या आपका आया? ऐसे चेक करें पीएफ बैलेंस
PF Interest Credit: EPFO ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से 31 अक्टूबर को एक क्वरी के जवाब जानकारी दी थी कि उसने इंटरेस्ट मनी सब्सक्राइबर्स को क्रेडिट करना शुरू कर दिया है.
PF Interest Money: Employees' Provident Fund Organisation (EPFO) ने प्रॉविडेंट फंड सब्सक्राइबर्स के पीएफ अकाउंट पर ब्याज का पैसा क्रेडिट करना शुरू कर दिया है. बेनेफिशियरी के अकाउंट में जल्द ही क्रेडिटेड इंटरेस्ट रिफ्लेक्ट होने लगेगा. EPFO ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से 31 अक्टूबर को एक यूजर के सवाल का जवाब दिया था कि उसने इंटरेस्ट मनी सब्सक्राइबर्स को क्रेडिट करना शुरू कर दिया है. बता दें कि EPFO सब्सक्राइबर्स को हर महीने ब्याज का पैसा मिलता है, लेकिन ये जुड़कर साल में मिलता एक बार ही है. यानी कि हर महीने इंटरेस्ट कंपाउंड होता रहता है और साल में एक बार पूरा पैसा आपके अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाता है.
कैसे चेक कर सकते हैं पीएफ का पैसा आया या नहीं
आप अपने पीएफ अकाउंट का पासबुक चेक करके ये देख सकते हैं कि आपका ब्याज का पैसा आया है या नहीं. आप इसके लिए या तो EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. या फिर 7738299899 नंबर पर ‘EPFOHO UAN ENG’ मैसेज भी भेज सकते हैं. 9966044425 भी एक नंबर है, जिसपर मिस्ड कॉल भेजकर पीएफ बैलेंस चेक किया जा सकता है. इसके अलावा, UMANG ऐप के जरिए भी पीएफ अकाउंट एक्सेस किया जा सकता है.
इसके अलावा ऑनलाइन भी चेक किया जा सकता है पीएफ बैलेंस
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
स्टेप 1- EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2- ‘Our Services’ टैब पर क्लिक करें. इसके बाद 'For Employees' के ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
स्टेप 3- नया पेज खुलने पर आपको 'Member Passbook' पर क्लिक करना होगा. यहां आपको अपना UAN (Universal Account Number) और पासवर्ड डालना होगा.
स्टेप 4- इसके बाद आपको पासबुक ओपन हो जाएगा. इसमें आपको दिख जाएगा कि आपके इंप्लॉयर और आपकी ओर से कितना कॉन्ट्रिब्यूशन हुआ है और इसपर कितना ब्याज मिला है. अगर EPFO की ओर से आपका ब्याज क्रेडिट हो चुका है, तो इसमें रिफ्लेक्ट हो जाएगा.
12:32 PM IST