PPF Vs SSY: बिटिया के फ्यूचर के लिए जोड़ना है पैसा, कौन सी स्कीम में होगा ज्यादा मुनाफा?
अगर आप बेटी के लिए मोटा फंड जुटाना चाहते हैं और इस मामले में PPF और SSY को लेकर कन्फ्यूजन में हैं, तो यहां आपका कन्फ्यूजन दूर हो सकता है. कैलकुलेशन से समझिए कौन सी स्कीम आपकी बेटी के लिए बेहतर हो सकती है.
PPF Vs SSY: बेटा हो या बेटी, संतान हर किसी को प्यारी होती है. लेकिन बेटियों की शादी करके उन्हें भेजना होता है, इसलिए उनके जन्म के साथ ही बेटियों की पढ़ाई और शादी जैसी चिंताएं एक पिता को सताने लगती हैं. बचपन से ही बेटियों के तमाम खर्चों को पूरा करने के लिए माता-पिता इन्वेस्टमेंट शुरू कर देते हैं. अगर आप अपनी बिटिया के लिए मोटा पैसा जमा करना चाहते हैं, तो आपको लॉन्ग टर्म वाली स्कीम में निवेश करना चाहिए.
सरकार की ओर से खासतौर पर बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Scheme) चलाई जाती है. ये स्कीम बेटी के फ्यूचर का ध्यान रखते हुए शुरू की गई है. वहीं PPF भी लंबे समय की स्कीम है, जिसमें निवेशक बच्चे के नाम से इन्वेस्ट कर सकते हैं और बड़ा फंड जुटा सकते हैं. PPF 15 साल में मैच्योर होती है और SSY 21 साल बाद. ऐसे में बेटी के लिए किस स्कीम को चुनना बेहतर होगा? अगर आप इस बारे में कन्फ्यूज हैं तो यहां जान लीजिए अपने मुनाफे की बात.
SSY
सुकन्या समृद्धि योजना में आपको 15 साल तक ही निवेश करना होता है, लेकिन मैच्योरिटी अमाउंट आपको 21 साल बाद मिलता है. मौजूदा समय में इस स्कीम में 8.2 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है. कोई भी पिता इस स्कीम में न्यूनतम 250 रुपए सालाना और अधिकतम 1.5 लाख रुपए सालाना जमा कर सकते हैं. अगर आप हर महीने 5000 रुपए इस स्कीम में निवेश करते हैं, तो 15 साल में कुल 9 लाख रुपए जमा करेंगे. मौजूदा ब्याज दर के हिसाब से कैलकुलेट करने पर 18,71,031 रुपए ब्याज मिलेगा और मैच्योरिटी अमाउंट 27,71,031 रुपए मिलेगा.
PPF
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
पब्लिक प्रोविडेंट फंड में कोई भी न्यूनतम 500 रुपए सालाना और अधिकतम 1.5 लाख रुपए सालाना जमा कर सकता है. इस में 7.1 फीसदी के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है. ये स्कीम 15 साल बाद मैच्योर होती है, लेकिन इसका ज्यादा फायदा लेने के लिए आप इस स्कीम को 5-5 साल के ब्लॉक में बढ़वा भी सकते हैं. पीपीएफ में अगर आप हर महीने 5000 रुपए निवेश करते हैं तो 15 साल में कुल 9 लाख रुपए जमा करेंगे.
मौजूदा ब्याज दर के हिसाब से कैलकुलेट करने पर 15 सालों में निवेश पर कुल ब्याज 7,27,284 रुपए मिलेगा. वहीं मैच्योरिटी अमाउंट 16,27,284 रुपए होगा. अगर एक बार इसे 5 साल के लिए एक्सटेंड करवा दें और 5 साल और निवेश जारी रखें तो 20 सालों में आपका कुल निवेश 12,00,000 रुपए होगा. इस पर ब्याज 14,63,315 रुपए मिलेगा और 20 साल बाद मैच्योरिटी अमाउंट 26,63,315 रुपए मिलेगा.
कौन सी स्कीम चुनना बेहतर
इस तरह अगर आप देखें तो सुकन्या समृद्धि स्कीम में आपका निवेश कम और रिटर्न ज्यादा है. जबकि पीपीएफ स्कीम में रिटर्न कम है. एक्सटेंड करने पर निवेश बढ़ रहा है, लेकिन रिटर्न फिर भी सुकन्या समृद्धि जितना नहीं है. ऐसे में अगर आप 21 साल तक इंतजार कर सकते हैं, तो बेटी के लिए सुकन्या समृद्धि में निवेश करना बेहतर होगा. लेकिन अगर आप ज्यादा लंबे समय तक नहीं रुक सकते तो 15 साल वाली पीपीएफ स्कीम का चुनाव कर सकते हैं. टैक्स बेनिफिट दोनों स्कीम पर मिलता है. आप अपनी सहूलियत और सुविधा के हिसाब से चुनाव करें.
09:32 AM IST