Life Certificate बनवाना है बेहद आसान, EPFO ने सुझाया ये आसान तरीका- जानिए पूरा प्रोसेस
पेंशनर डोरस्टेप बैंकिंग मोबाइल ऐप्लीकेशन के जरिए भी अपना DSL जमा कर सकता है. यह सर्विस बुक करने के लिए या तो वो इन टोल-फ्री नंबर्स- 18001213721, 18001037188 पर कॉल कर सकता है
लाइफ सर्टिफिकेट सीनियर सिटीजन के लिए काफी अहम डॉक्युमेंट है. क्योंकि इसका इस्तेमाल पेंशन से जुड़े कार्यों में होता है. पेंशन किसी भी रिटायर कर्मचारी के लिए काफी अहम होता है. यह उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाकर उनकी जरूरतें पूरी करती है. साथ ही साथ इमरजेंसी के समय हेल्प भी करती है. चुंकि पेंशन डिस्बर्स करने वाली एजेंसी के पास पेंशन के लिए लाइफ सर्टिफिकेट जरूरी होता है तो ऐसे में यह समझन लेना चाहिए कि लाइफ सर्टिफिकेट आसानी से कैसे बनता है. इसके लिए एंप्लॉई प्रॉविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) ने कुछ आसान तरीके सुझाए हैं.
फेस ऑथेंटिफिकेशन के जरिए जीवन प्रमाणपत्र (Life Certificate) बनवाने का प्रोसेस
- इंटरनेट के साथ एंड्रॉयड स्मार्टफोन के 5 मेगा पिक्सल का कैमरा यूज करें
- पेंशन डिस्बर्सिंग अथॉरिटी पर आधार नंबर रजिस्टर्ड रखें
- AadharFaceRd App डाउनलोड कर लें
- https://jeevanpramaan.gov.in/package/download से जीवन प्रमाण फेस अप्लीकेशन डाउनलोड कर लें
- उसके बाद ऑपरेटर ऑथेंटिकेशन और ऑपरेटर का फेस स्कैन करें
- पेंशनर्स अपनी डीटेल्स भरें
- फ्रंट कैमरा से फोटो कैप्चर करके सबमिट कर दें
How to get Jeevan Pramaan through Face Authentication?#EPFO #SocialSecurity #AmritMahotsav #FaceAuthentication #easeofliving2022 pic.twitter.com/nw8f0oP9pX
— EPFO (@socialepfo) December 29, 2022
जीवन प्रमाण ऐप के अलावा क्या हैं तरीके?
पेंशनर डोरस्टेप बैंकिंग मोबाइल ऐप्लीकेशन के जरिए भी अपना DSL जमा कर सकता है. यह सर्विस बुक करने के लिए या तो वो इन टोल-फ्री नंबर्स- 18001213721, 18001037188 पर कॉल कर सकता है या फिर ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर यह सेवा बुक कर सकता है. इसके अलावा, वो UIDAI की आधार सॉफ्टवेयर के जरिए फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी से भी अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
05:29 PM IST