Life Certificate: न रुकेगी आपकी पेंशन और न कहीं जाने की जरूरत होगी...बस 30 नवंबर से पहले कर लें ये काम
अगर आप रिटायर्ड कर्मचारी हैं तो पेंशन प्राप्त करने के लिए आपको साल में एक बार जीवन प्रमाण पत्र जमा करना जरूरी है. अगर आप चाहें तो ये काम घर बैठे भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र बनाना होगा. जानिए कैसे होगा ये काम.
अगर आप रिटायर्ड कर्मचारी हैं तो पेंशन प्राप्त करने के लिए आपको साल में एक बार जीवन प्रमाण पत्र जमा करना जरूरी है. Life Certificate को जमा करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर है यानी आपको इसी महीने में ये काम करना होगा. लाइफ सर्टिफिकेट जमा करके पेंशनर्स अपने जिंदा होने का सबूत देते हैं. अगर आप इस प्रमाण पत्र को समय रहते जमा नहीं करते हैं तो आपकी पेंशन रुक सकती है. लेकिन अगर आप चाहें तो घर बैठे-बैठे भी ये काम आसानी से कर सकते हैं.
इसके लिए आपको डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र (Digital Life Certificate) की जरूरत होगी. पेंशनभोगियों को फिजिकल लाइफ सर्टिफिकेट बनाने में आने वाली तमाम समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिए सरकार ने इस सुविधा को शुरू किया है. ये पेंशनर्स के लिए एक बायोमेट्रिक रूप से सक्षम डिजिटल सेवा है. केंद्र सरकार, राज्य सरकार या किसी अन्य सरकारी संस्था के पेंशनभोगी इस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं. जानिए घर बैठे डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र कैसे जमा कर सकते हैं.
कैसे डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनवाएं और जमा करें
पेंशनभोगी सुरक्षित तरीके से अपनी आइडेंटिटी जैसे फेस, फिंगरप्रिंट, आइरिश बायोमेट्रिक टेक्नोलॉजी को जीवन प्रमाण और आधार फेस आरडी ऐप की मदद से दर्ज कर सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके लिए फोन में इंटरनेट कनेक्टिविटी होनी चाहिए, साथ ही कम से कम 5MP का कैमरा सेंसर होना चाहिए. इसके अलावा आपके आधार को पेंशन अथॉरिटी जैसे बैंक और पोस्ट ऑफिस में अपडेट होना चाहिए.
अब आपको AadhaarFaceRD और Jeevan Pramaan Face App को गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना है. फिर आपको ऑपरेटर अथेंटिकेशन पूरा करने के बाद अपने फेस को को वेरिफाई करना होगा.
इसके बाद पेंशनर को मांगी गई जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी और फ्रंट कैमरे से फोटो क्लिक करके सारी जानकारी सब्मिट करनी होगी.
इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक लिंक भेजा जाएगा. इस लिंक पर क्लिक करके आप जीवन प्रमाण पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं.
जीवन प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के बाद आप Postinfo App पर जाकर इन डॉक्यूमेंट्स को सब्मिट कर सकते हैं. इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक ग्रामीण डाक सेवक और पोस्टमैन Postinfo App की मदद से बायोमेट्रिक डीटेल्ल भरने में आपकी मदद कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको 70 रुपए चार्ज देना होगा.
डॉक्यूमेंट सब्मिट करने के लिए आप डोर स्टेप बैंकिंग सर्विस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको 'Doorstep Banking App' डाउनलोड करनी होगी.
इसके अलावा आप टोल फ्री नंबर पर भी इसके लिए कॉन्टैक्ट कर सकते हैं. साथ ही अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी ये काम करवा सकते हैं.
12:27 PM IST