EPFO News: आपके EPF अकाउंट पर कितना मिलेगा ब्याज? अगले महीने CBT की बैठक में होगा ऐलान, जानें लेटेस्ट अपडेट
EPFO News: मौजूदा वित्त वर्ष में मुश्किल राह में भी 8.5% ब्याज देने की कोशिश की जा रही है. 8.5% ब्याज देने के लिए EPFO अपने इक्विटी निवेश में हिस्सा बेच सकता है.
EPFO News: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की फाइनेंस इन्वेस्टमेंट और ऑडिट कमिटी की बैठक में EPFO के मौजूदा वित्त वर्ष की कमाई पर चर्चा होगी. बुधवार की बैठक के बाद सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी (Central board of trustee) के अगले महीने होने वाली बैठक के लिए मौजूदा वित्त वर्ष के ब्याज दर की सिफारिश होगी. जानकारी के मुताबिक, मौजूदा वित्त वर्ष में मुश्किल राह में भी 8.5% ब्याज देने की कोशिश की जा रही है. 8.5% ब्याज देने के लिए EPFO अपने इक्विटी निवेश में हिस्सा बेच सकता है. मौजूदा वित्त वर्ष EPFO के लिए मुश्किल भरा रहा है. इसलिए विकल्प कम होने की वजह से बॉन्ड निवेश उम्मीद से कम रहा और पूंजी का निवेश नहीं हो पाया. ऐसे में मौजूदा ब्याज देना भी चुनौती भरा होगा.
FY22 में मिलेगा EPF पर 8.5% ब्याज?
- मुश्किल राह में भी 8.5% ब्याज की उम्मीद.
- इक्विटी निवेश में हिस्सा निवेश बेचकर 8.5% ब्याज देने का प्लान.
- बड़ी राशि का बॉन्ड में निवेश नहीं हो पाए, विकल्प कम मौजूद रहे
- EPFO की फाइनेंस इन्वेस्टमेंट और ऑडिट कमिटी CBT को ब्याज दर की सिफारिश करेगी.
- मार्च में CBT की बैठक में ब्याज दर पर अंतिम फैसला लिया जाएगा.
- देश में 6.5 करोड़ लोग PF के दायरे में हैं.
- 15% इक्विटी में तो बाकी रकम Debt में निवेश होता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्याज दरों में कमी नहीं?
- FY14 और FY15 में ब्याज दर 8.75%
- FY16 में ब्याज दर 8.80%
- FY 17 में ब्याज दर 8.65%
- FY18 में ब्याज दर 8.55%
- FY19 में ब्याज दर 8.65%
- FY20 में ब्याज दर 8.5%
- FY 21 में ब्याज दर 8.5.%
03:21 PM IST