EPFO: बदल गया है आपका मोबाइल नंबर तो घर बैठे नया नंबर कैसे करें अपडेट? जान लीजिए तरीका
EPFO से जुड़े किसी भी काम को करने के लिए आपके पीएफ अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एक्टिव होना बहुत जरूरी है क्योंकि EPFO इसी पर ओटीपी भेजता है. ईपीएफओ अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अब काम नहीं करता तो परेशान न हों, इसे भी आप घर बैठे आसानी से बदल सकते हैं.
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) मेंबर्स को अब ज्यादातर सुविधाएं ऑनलाइन ही मिल जाती हैं. किसी तरह की सूचना हो तो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आ जाती है. ईपीएफओ से जुड़े तमाम काम वेबसाइट या उमंग ऐप के जरिए हो जाते हैं. लेकिन ईपीएफओ से जुड़े किसी भी काम को करने के लिए आपके पीएफ अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एक्टिव होना बहुत जरूरी है क्योंकि EPFO इसी पर ओटीपी भेजता है.
ओटीपी भरने के बाद ही आगे की प्रोसेस हो पाती है. वहीं EPFO की ओर से किसी तरह की सूचना भी SMS के जरिए रजिस्टर्ड नंबर पर ही आती है. लेकिन अगर आपका रजिस्टर्ड नंबर अब एक्टिव नहीं है और आप इसकी जगह नए नंबर को अपडेट करना चाहते हैं तो इस काम को भी आसानी से घर बैठे कर सकते हैं. यहां जान लीजिए इसका तरीका.
ऐसे करें नया मोबाइल नंबर अपडेट
सबसे पहले अपने लैपटॉप या मोबाइल पर UAN Portal खोलें. इसका लिंक है- https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ इसके बाद अपना यूएएन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉग इन करें.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा. इस पेज पर ऊपर की पट्टी में मौजूद manage tool टैब पर क्लिक करें और कॉन्टैक्ट डिटेल्स पर जाएं.
इसके बाद चेक मोबाइल नंबर ऑप्शन पर क्लिक करें. एक नया सेक्शन खुलेगा. यहां आपको दो बार अपना नया मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.
अब ‘Get Authorization Pin’ पर क्लिक करें. इस पर क्लिक करते ही आपको एक नया नंबर दिखने लगेगा. इस नंबर पर आपको एक 4 अंकों का पिन मिलेगा. इस पिन को आप पेज पर मौजूद खाली बॉक्स में भर दें और नीचे सेव चेंजेज पर क्लिक करें.
इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपका मोबाइल नंबर UAN Portal पर अपडेट हो जाएगा. इसके बाद आपको ईपीएफओ की तरफ से नए नंबर के अपडेट होने का मैसेज भी आएगा.
11:26 AM IST