DA Hike: कर्मचारियों को मिला छप्परफाड़ पैसा! 4% बढ़ने के बाद एक बार फिर बढ़ाया गया 4% महंगाई भत्ता, जून में आएगी मोटी सैलरी
DA Hike News: नवीन पटनायक सरकार ने राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की है. इस बढ़ोतरी के साथ अब राज्य के सरकारी कर्मचारियों का डीए 38 प्रतिशत से बढ़कर 42 प्रतिशत हो गया है.
DA Hike News: ओडिशा के राज्य कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते पर जबरदस्त खुशखबरी आई है. नवीन पटनायक सरकार ने राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की है. इस बढ़ोतरी के साथ अब राज्य के सरकारी कर्मचारियों का डीए 38 प्रतिशत से बढ़कर 42 प्रतिशत हो गया है. ये बढ़ा हुआ डीए 1 जनवरी, 2023 से ही लागू हो जाएगा. यानी कि इसका मतलब हुआ कि जून की सैलरी में ही केंद्रीय कर्मचारियों को इसका एरियर मिलेगा, यानी कि जून की मोटी सैलरी आएगी.
ମାନ୍ୟବର ମୁଖ୍ୟମନ୍ତ୍ରୀ ଶ୍ରୀ ନବୀନ ପଟ୍ଟନାୟକଙ୍କ ଘୋଷଣା: ରାଜ୍ୟ ସରକାରୀ କର୍ମଚାରୀଙ୍କ ମହଙ୍ଗା ଭତ୍ତା ୪ ପ୍ରତିଶତ ବୃଦ୍ଧି ।
— I & PR Department, Odisha (@IPR_Odisha) June 13, 2023
ସମ୍ପୂର୍ଣ୍ଣ ପ୍ରେସ୍ ବିବୃତି: pic.twitter.com/23vavDiRaT
सरकार ने पेंशनभोगियों को भी महंगाई राहत में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की है. उन्हें चालू माह की पेंशन में बढ़ी हुई राहत भी मिलेगी. इस कदम से सभी नियमित कर्मचारी और पेंशनभोगी, जिनकी संख्या राज्य में 7.5 लाख है, लाभान्वित होंगे. बता दें कि इसके पहले अप्रैल, 2023 में ओडिशा सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में को 34 फीसदी से चार फीसदी बढ़ाकर 38 फीसदी किया था, और अभ फिर से इनके भत्ते में बढ़ोतरी कर दी गई है.
अगर केंद्रीय कर्मचारियों की बात करें तो जुलाई के महीने में महंगाई भत्ते में संशोधन पर नजर है. एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि इस बार भी 4 फीसदी का उछाल महंगाई भत्ते में देखने को मिलेगा.
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:06 PM IST