DA Hike: 50% छोड़ो... शून्य यानि 0 हो जाएगा महंगाई भत्ता! केंद्रीय कर्मचारियों को 31 जनवरी को मिलेगा नया अपडेट
DA Hike latest news Today: जनवरी 2024 में केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाकर 50 फीसदी हो जाएगा. केंद्रीय कर्मचारियों के लिए हर साल दो बार महंगाई भत्ते (DA Hike) में इजाफा होता है. लेकिन, ये इजाफा कितना होगा ये महंगाई के क्रम पर निर्भर करता है.
DA Hike latest news Today: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली है. 31 जनवरी 2024 को कर्मचारियों के लिए नया अपडेट सामने आएगा. साल 2024 में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते का गणित बदलने जा रहा है. दरअसल, 1 जनवरी से लागू होने वाले महंगाई भत्ता का पूरा आंकड़ा 31 जनवरी 2024 को रिलीज कर दिया जाएगा. ये आंकड़ा AICPI का होगा. इस इंडेक्स के आधार पर ही पता चलता है कि केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता कितना बढ़ेगा. इस बार भी 4 फीसदी की दर से महंगाई भत्ते में इजाफा होना तय है. नवंबर तक AICPI इंडेक्स नंबर्स आ चुके हैं. दिसंबर का नंबर 31 जनवरी को जारी होगा, जिसमें नया अपडेट आएगा. पूरी उम्मीद है कि महंगाई भत्ता बढ़कर 50 फीसदी हो जाएगा.
जनवरी 2024 में केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाकर 50 फीसदी हो जाएगा. केंद्रीय कर्मचारियों के लिए हर साल दो बार महंगाई भत्ते (DA Hike) में इजाफा होता है. लेकिन, ये इजाफा कितना होगा ये महंगाई के क्रम पर निर्भर करता है. महंगाई के अनुपात में केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले भत्ते में इजाफा होना तय है. खैर कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (Dearness allowance) आने वाले वक्त में खुशखबरी लेकर आ रहा है. उनका महंगाई भत्ता 50 फीसदी होने जा रहा है. आइये जानते हैं कैसे...
बढ़ेगा 4 फीसदी महंगाई भत्ता
केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA Hike) में पिछली बार भी 4 फीसदी का इजाफा हुआ है. ये इजाफा जुलाई 2023 से लागू हुआ. अब जनवरी 2024 से अगले महंगाई भत्ते का ऐलान होना है. उम्मीद है कि अगला इजाफा भी 4 फीसदी होगा. एक्सपर्ट की मानें तो जिस तरह महंगाई के हालात हैं और AICPI-IW के आंकड़ें आए हैं, उससे साफ है कि आने वाले दिनों में महंगाई भत्ते में भी 4 फीसदी की तेजी आएगी. मतलब अभी 46 फीसदी महंगाई भत्ते की तुलना में जनवरी 2024 से महंगाई भत्ता 46% मिल सकता है.
शून्य यानि 0 हो जाएगा महंगाई भत्ता
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
महंगाई भत्ता का एक नियम है. सरकार ने साल 2016 में जब 7वां वेतन आयोग लागू किया तो उस वक्त महंगाई भत्ते को शून्य कर दिया गया था. नियमों के मुताबिक, महंगाई भत्ता जैसे ही 50 फीसदी तक पहुंचेगा, इसे शून्य कर दिया जाएगा और 50 फीसदी के अनुसार जो पैसा भत्ते के रूप में कर्मचारियों को मिल रहा होगा, उसे बेसिक सैलरी यानि न्यूनतम सैलरी में जोड़ दिया जाएगा. मान लीजिए किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18000 रुपए है तो उसे 50 फीसदी DA का 9000 रुपए मिलेगा. लेकिन, 50 फीसदी DA होने पर इसे बेसिक सैलरी में जोड़कर फिर से महंगाई भत्ता शून्य कर दिया जाएगा. मतलब बेसिक सैलरी का रिविजन होकर 27,000 रुपए हो जाएगी. हालांकि, इसके लिए सरकार को फिटमेंट में भी बदलाव करना पड़ सकता है.
क्यों शून्य किया जाएगा महंगाई भत्ता?
जब भी नया वेतनमान लागू किया जाता है कर्मचारियों को मिलने वाले DA को मूल वेतन में जोड़ दिया जाता है. जानकारों का कहना है कि यूं तो नियम कर्मचारियों को मिलने वाले शत-प्रतिशत डीए को मूल वेतन में जोड़ना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो पाता. वित्तीय स्थिति आड़े आती है. हालांकि, साल 2016 में ऐसा किया गया. उससे पहले साल 2006 में जब छठा वेतनमान आया तो उस समय पांचवें वेतनमान में दिसंबर तक 187 प्रतिशत DA मिल रहा था. पूरा डीए मूल वेतन में मर्ज दिया गया था. इसलिए छठे वेतनमान का गुणांक 1.87 था. तब नया वेतन बैंड और नया ग्रेड वेतन भी बनाया गया था. लेकिन, इसे देने में तीन साल लग थे.
सरकार पर बढ़ता है वित्तीय बोझ
साल 2006 में छठे वेतन आयोग के समय नए वेतनमान को 1 जनवरी 2006 से लागू किया गया था, लेकिन इसकी अधिसूचना 24 मार्च 2009 को जारी की गई थी. इस देरी की वजह से सरकार को 39 से 42 महीने का डीए एरियर (DA Arrear) 3 किस्तों में 3 वित्तीय वर्षों 2008-09, 2009-10 एवं 2010-11 में भुगतान किया गया था. नया पे स्केल भी बनाया गया था. पांचवें वेतनमान में 8000-13500 वाले वेतनमान में 8000 पर 186 प्रतिशत DA 14500 रुपए होता था. इस लिए दोनों को जोड़ने पर कुल वेतन 22 हजार 880 हुआ. छठे वेतनमान में इसका समकक्ष वेतनमान 15600 -39100 प्लस 5400 ग्रेड पे निर्धारित किया गया. छठे वेतनमान में यह वेतन 15600-5400 प्लस 21000 और उस पर एक जनवरी 2009 को 16 प्रतिशत डीए 2226 जोड़ने पर कुल वेतन 23 हजार 226 रुपए तय किया गया. चौथे वेतन आयोग की सिफारिशें 1986, पांचवें की 1996, छठे की 2006 में लागू हुईं. सातवें कमीशन की सिफारिशें जनवरी 2016 में लागू हुई.
शन्यू होगा DA तो बढ़ेगा HRA
हाउस रेंट अलाउंस में भी अगला रिविजन 3% का होगा. अधिकतम मौजूदा दर 27 फीसदी से बढ़कर HRA 30 फीसदी हो जाएगा. लेकिन, यह तभी होगा जब महंगाई भत्ता (Dearness allowance revise) 50% के पार हो जाएगा. वित्त विभाग के मेमोरेडम के मुताबिक, DA के 50 फीसदी क्रॉस होने पर HRA 30%, 20% और 10% हो जाएगा. हाउस रेंट अलाउंस (HRA) की कैटेगरी X, Y और Z क्लास शहरों के हिसाब से है. जो केंद्रीय कर्मचारी X कैटेगरी में आते हैं उन्हें 27 फीसदी HRA मिल रहा है, जो 50% DA होने पर 30% हो जाएगा. वहीं, Y Class वालों के लिए यह 18 फीसदी से बढ़कर 20 फीसदी हो जाएगा. Z Class वालों के लिए 9 फीसदी से बढ़कर 10 फीसदी हो जाएगा.
05:59 PM IST