महंगाई भत्ता: 4% बढ़ना कन्फर्म! केंद्रीय कर्मचारी की सैलरी में अगले महीने से आएगा 27,312 रुपए का उछाल, जानें कैसे
DA Hike: अक्टूबर के आखिर तक ये तय हो जाएगा कि केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता कितना बढ़ेगा. सरकार की तरफ से इसका ऐलान किया जा सकता है. AICPI इंडेक्स के नंबर्स से साफ इशारा कर रहे हैं कि महंगाई भत्ते (dearness allowance) में 4% का इजाफा होगा.
महंगाई भत्ता (DA) ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के मंथली नंबर्स के आधार पर तय होता है.
महंगाई भत्ता (DA) ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के मंथली नंबर्स के आधार पर तय होता है.
DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. 1 जुलाई 2023 से लागू होने वाला महंगाई भत्ते (DA Hike) का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. अक्टूबर के आखिर तक ये तय हो जाएगा कि केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता कितना बढ़ेगा. सरकार अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में इसका ऐलान कर सकती है. AICPI इंडेक्स के नंबर्स से साफ इशारा मिला है कि महंगाई भत्ते (dearness allowance) में 4% का इजाफा होगा. हालांकि, ये सरकार तय करेगी. कैबिनेट में इसे मंजूरी दी जाएगी.
4 फीसदी ही बढ़ना चाहिए DA
महंगाई भत्ता (DA) ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के मंथली नंबर्स के आधार पर तय होता है. जुलाई 2023 से लागू होने वाले महंगाई भत्ते का नंबर जनवरी से जून में आए AICPI इंडेक्स से तय होता है. अगर छह महीने के नंबर्स के ट्रेंड को देखें तो ये तय है कि महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा (DA Hike) होना है. एक बार नीचे दी गई कैलकुलेकशन को देख लीजिए. हालांकि, अंतिम फैसला सरकार का होता है.
ऐसे होगा DA कैलकुलेट
एक्सपर्ट्स की मानें तो जुलाई 2023 में महंगाई भत्ता 4 फीसदी से कम नहीं बढ़ेगा. इसके पीछे लॉजिक ये है कि प्राइस इंडेक्स रेश्यो में जो मूवमेंट दिखा है, उससे DA स्कोर 46 फीसदी के पार निकल गया है. जून में इंडेक्स का नंबर 136.4 प्वाइंट रहा था. इसके आधार पर कैलकुलेशन देखें तो DA Score 46.24 पहुंच गया है. इसका मतलब ये है कि DA में कुल 4% की बढ़ोतरी दिखाई देगी. क्योंकि, DA राउंड फिगर में दिया जाता है और ये 0.51 से कम होगा तो इसे 46 फीसदी ही माना जाएगा.
कैसे कैलकुलेट होगा DA Hike
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
दिसंबर 2023 में इंडेक्स का नंबर 132.3 प्वाइंट रहा था, जिससे डीए का कुल स्कोर 42.37 फीसदी रहा था. इसके बाद जनवरी में इंडेक्स 132.8 पर पहुंचा और DA स्कोर बढ़कर 43.08 पहुंच गया. इसी तरह हर महीने का स्कोर तय होता है. नीचे कैलकुलेशन देखिए
Month | AICPI Index | DA % increase |
Jan-2023 | 132.8 | 43.08 |
Feb-2023 | 132.7 | 43.79 |
Mar-2023 | 133.3 | 44.46 |
Apr-2023 | 134.2 | 45.06 |
May-2023 | 134.7 | 45.58 |
Jun-2023 | 136.4 | 46.24 |
कन्फर्म है 46% DA Hike
अगर ऊपर दी गई कैलकुलेशन को देखें तो 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत एक बार फिर 4 फीसदी का इजाफा होगा. इससे कुल महंगाई भत्ता बढ़कर 46 फीसदी पहुंच जाएगा. इसे 1 जुलाई 2023 से लागू किया जाएगा. हालांकि, इसके ऐलान के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. इसका ऐलान सितंबर के अंत या अक्टूबर की शुरुआत में हो सकता है. जुलाई से लेकर जब तक इसका ऐलान नहीं होता तब तक का एरियर (DA Arrears) केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा.
सैलरी में कितना होगा इजाफा?
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए
2. नया महंगाई भत्ता (46%) 8280 रुपए/महीने
3. अबतक महंगाई भत्ता (42%) 7560 रुपए/महीने
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 8280-7560= 720 रुपए/महीने
5. सालाना सैलरी में इजाफा 720X12= 8640 रुपए
अधिकतम बेसिक सैलरी 56,900 रुपए पर देखें कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56,900 रुपए
2. नया महंगाई भत्ता (46%) 26,174 रुपए/महीने
3. अबतक महंगाई भत्ता (42%) 23,898 रुपए/महीने
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 26,174-23,898= 2276 रुपए/महीने
5. सालाना सैलरी में इजाफा 2276X12= 27312 रुपए
नोट: यह अनुमान के आधार पर सैलरी है, इसमें HRA जैसे अलाउंस जुड़ने के बाद ही फाइनल सैलरी बन पाएगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:28 PM IST