क्लासिक, गोल्ड या प्लैटिनम...कौन सा डेबिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं आप? जानें इनके बेनिफिट्स
आमतौर पर ज्यादातर लोग उसी डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, जो बैंक की तरफ से उन्हें जारी कर दिया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि डेबिट कार्ड कई तरह के होते हैं. जानिए कौन सा कार्ड किस काम आता है.
क्लासिक, गोल्ड या प्लैटिनम...कौन सा डेबिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं आप? जानें इनके बेनिफिट्स
क्लासिक, गोल्ड या प्लैटिनम...कौन सा डेबिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं आप? जानें इनके बेनिफिट्स
जब आप बैंक में अकाउंट ओपन करवाते हैं तो इसके साथ में आपको Debit Card भी इश्यू कर दिया जाता है. आमतौर पर ज्यादातर लोग उसी डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, जो बैंक की तरफ से उन्हें जारी कर दिया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि डेबिट कार्ड कई तरह के होते हैं. इन कार्ड्स के अपने-अपने फायदे हैं. आप जरूरत के हिसाब से बैंक से डेबिट कार्ड ले सकते हैं. यहां जानिए अलग-अलग एटीएम कार्ड और इनके फायदों के बारे में.
Classic
क्लासिक कार्ड एकदम बेसिक कार्ड होता है. आपको दुनियाभर में इस कार्ड पर हर तरह ही कस्टमर सर्विसेस मिलेंगी. आप किसी भी समय अपने इस कार्ड को रिप्लेस करा सकते हैं और इमरजेंसी में एडवांस में कैश भी निकाल सकते हैं.
Gold
अगर आपके पास गोल्ड Gold Visa Card है तो आपको ट्रेवल असिस्टेंस, Visa के ग्लोबल कस्टमर असिस्टेंस सर्विसेज का फायदा मिलता है. इस कार्ड को दुनियाभर में एक्सेप्ट किया जाता है. आप इस कार्ड का इस्तेमाल ग्लोबली कर सकते हैं. दुनियाभर में इस कार्ड के जरिए रिटेल, डायनिंग और एंटरटेनमेंट आउटलेट पर इस्तेमाल कर इस पर कई तरह की छूट पाई जा सकती है.
Platinum
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
प्लैटिनम कार्ड को भी ग्लोबली इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें आपको कैश डिस्बर्समेंट से लेकर ग्लोबल एटीएम नेटवर्क की सुविधाएं मिलती हैं. इसके अलावा मेडिकल और लीगल रेफरल और असिस्टेंस मिलती है. कई तरह की डील, डिस्काउंट ऑफर और अन्य सुविधाएं इस कार्ड के जरिए ली जा सकती हैं.
Signature
सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड आपको बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपनी क्रेडिट सीमा से ऊपर खर्च करने देता है. इस पर आपको कई तरह की अन्य सर्विसेस मिलती हैं, जिनमें एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस (Airport Lounge Access) शामिल है.
MasterCard
मास्टर कार्ड्स तीन तरह के होते हैं- Standard Debit Card, Enhanced Debit Card और World Debit MasterCard. जब भी आप अकाउंट खुलवाने जाएंगे, तो आपको बैंक की तरफ से स्टैंडर्ड डेबिट कार्ड इश्यू किया जाता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:19 PM IST