इस सरकारी बैंक ने ग्राहकों को दिया तोहफा, फेस्टिव ऑफर को 31 मार्च तक बढ़ाया, सबसे कम ब्याज पर मिलेगा लोन
Festive Offer: सरकारी बैंक ने अपनी रिटेल एसेट बुक बढ़ाने के मकसद से अपनी त्योहारी ऑफर (Festive Offer) को तीन महीने और यानी 31 मार्च तक बढ़ा दिया है. इससे पहले यह ऑफर 31 दिसंबर 2023 तक जारी थी.
(Image- Freepik)
(Image- Freepik)
Festive Offer: सार्वजनिक क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) ने अपनी रिटेल एसेट बुक बढ़ाने के मकसद से अपनी त्योहारी ऑफर (Festive Offer) को तीन महीने और यानी 31 मार्च तक बढ़ा दिया है. इससे पहले यह ऑफर 31 दिसंबर 2023 तक जारी थी.
होम और बिजनेस लोन पर ब्याज दर सबसे कम
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के जनरल मैनेजर (रिटेल एसेट) विवेक कुमार ने कहा कि बैंक इस अवधि में ग्राहकों के लिए कम ब्याज दर, प्रोसेसिंग फीस में छूट और अन्य सुविधाएं दे रहा है. वहीं सेंट गृह लक्ष्मी योजना (Cent Grih Laxmi Scheme) और सेंट बिजनेस स्कीम (Cent Business Scheme) पूरे उद्योग में सबसे कम ब्याज दर की पेशकश कर रही है, जो 8.35% से शुरू होती है.
ये भी पढ़ें- Bonus Share: 1 शेयर पर 7 मुफ्त शेयर देगी ये कंपनी, एक साल में दिया 588% रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पिछले हफ्ते बैंक ने दिल्ली-एनसीआर के प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपर्स के साथ भी बैठक की थी .इस आयोजन में लगभग 150 डायरेक्ट सेल्स एजेंट्स (DSAs) और क्षेत्र भर के 50 प्रसिद्ध बिल्डर शामिल हुए. उन्होंने यह भी कहा कि ज्यादातर उत्पादों पर ब्याज दरें चरम पर हैं और आगे बढ़ोतरी की संभावना नहीं है.
उन्होंने कहा कि देनदारी पक्ष पर दरें भी कमोबेश सैचुरेटेड हैं और लिक्विडिटी की स्थिति प्रबंधनीय सीमा के भीतर है. को-लेंडिंग मॉडल पर, उन्होंने कहा कि बैंक ने इसके माध्यम से एक पर्याप्त एसेट बुक बनाई है.
ये भी पढ़ें- महारत्न कंपनी ONGC ने महानदी बेसिन ब्लॉक में खोज कीं दो गैस, सोमवार को शेयर में दिखेगा एक्शन, 1 साल में 52% रिटर्न
06:19 PM IST