Bharat Bond ETF: निवेश के लिए खुली भारत बॉन्ड ETF की चौथी किस्त, 8 दिसंबर तक पैसा लगाने मौका, जानिए सबकुछ
Bharat Bond ETF: नया भारत बॉन्ड ईटीएफ और भारत बॉन्ड फंड ऑफ फंड (FOF) सीरीज अप्रैल 2033 में मैच्योर होगा. नया फंड ऑफर 7 दिनों तक खुला रहेगा और 8 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो जाएगा.
8 दिसंबर को बंद होगा भारत बॉन्ड ईटीएफ. (File Photo)
8 दिसंबर को बंद होगा भारत बॉन्ड ईटीएफ. (File Photo)
Bharat Bond ETF: सरकार ने भारत बॉन्ड ETF की चौथी किस्त लॉन्च कर दी है. ETF का नया फंड ऑफर 7 दिनों तक खुला रहेगा और 8 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो जाएगा. एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) के जरिए केवल सरकारी कंपनियों के AAA-रेटेड कॉरपोरेट बॉन्ड में निवेश किया जाता है. भारत बॉन्ड ईटीएफ एडलवाइस म्यूचुअल फंड (Edelweiss Mutual Fund) द्वारा मैनेज किया जाता है. इसके जरिये जुटाई गई पूंजी का उपयोग सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों (Public Sector Enterprises) द्वारा कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए किया जाएगा.
साल 2019 में पहला ईटीएफ बॉन्ड लॉन्च किया गया था. चौथी किस्त में सरकार का 4,000 करोड़ रुपये के ग्रीन शू विकल्प के साथ 1,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है.
Bharat Bond ETF की तीसरी किस्त को मिला था बेहतर रिस्पॉन्स
सरकार ने पिछले साल दिसंबर में 1,000 करोड़ रुपए का तीसरा चरण पेश किया था. इस दौरान इसे 6,200 करोड़ रुपए की बोलियों के साथ 6.2 गुना अधिक सब्सक्राइब हुआ था. Bharat Bond ETF की दूसरी किस्त को जुलाई, 2020 में पेश किया गया था और इसे तीन गुना से अधिक का सब्सक्रिप्शन मिला था. इसके जरिए 11,000 करोड़ रुपये जुटाए गए थे. दिसंबर, 2019 में इसके पहले चरण में 12,400 करोड़ रुपये की राशि जुटाई गई थी.
ये भी पढ़ें- PMFBY: हर साल 5 करोड़ किसान उठा रहे हैं योजना का लाभ, 6 साल में मिला ₹1.25 लाख करोड़ का मुआवजा
AAA रेटिंग वाले बॉन्ड में निवेश
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भारत बॉन्ड ईटीएफ (Bharat Bond ETF) केवल सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के ‘एएए’ रेटिंग वाले बॉन्ड में निवेश करता है. ईटीएफ ने अबतक अपनी तीन पेशकशों में 29,600 करोड़ रुपए जुटाए हैं. ईटीएफ के एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 2019 से शुरू होने के बाद से अब तक 50,000 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर गई हैं. वर्तमान में ईटीएफ के लिए पांच मैच्योरिटी टाइम-2023, 2025, 2030, 2031 और 2032 है.
निवेशकों को मिला बेहतर रिस्पॉन्स
वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले DIPAM के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने कहा कि Bharat Bond ETF की शुरुआत के बाद से इसे सभी कैटेगरी के निवेशकों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है. भारत बॉन्ड ने सभी भारतीय निवेशकों के लिए पीएसयू बॉन्ड्स में निवेश करने और भारत की विकास की कहानी को बढ़ावा देने का एक अनूठा अवसर बनाया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:26 AM IST