बैंक लॉकर का भी करा सकते हैं बीमा, नुकसान की चिंता से रहेंगे मुक्त
INSURANCE: इस तरह के बीमा की पेशकश इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस ने की है. यह ऑफर 'बैंक लॉकर प्रोटेक्टर पॉलिसी' के रूप में की जा रही है.
(फाइल फोटो - रॉयटर्स)
(फाइल फोटो - रॉयटर्स)
आप अपनी बहुमूल्य चीजों को कई बार बैंक लॉकर में रखते हैं, लेकिन कई बार ऐसी घटनाएं भी सामने आती हैं कि लॉकर की चोरी हो गई. ऐसी घटनाओं से आपको बड़ा नुकसान उठाना होता है. लेकिन चिंता छोड़िए, आप अब अपने लॉकर का भी बीमा करा सकते हैं. इसमें सिर्फ घोषित जूलरी और दस्तावेजों की सुरक्षा मुहैया कराई जाती है. इस तरह के बीमा की पेशकश इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस ने की है. यह ऑफर 'बैंक लॉकर प्रोटेक्टर पॉलिसी' के रूप में की जा रही है.
इतने का प्रीमियम देना होगा
इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस की इस बीमा पेशकश के तहत आपको 2500 रुपये का प्रीमियम चुकाना होगा. इसके तहत 40 लाख रुपये का कवर लिया जा सकता है. यहां ध्यान रखना होगा कि यह IFFCO Tokio की बीमा पॉलिसी तभी तक हुए नुकसान को कवर करती है जब तक लॉकर में रखी कीमती वस्तुएं बैंक में है.
TRENDING NOW
(फाइल फोटो - रॉयटर्स)
सिर्फ कीमती वस्तुओं की सूची बतानी होगी
कंपनी की इस बीमा पॉलिसी के तहत बीमा लेने वाले को सिर्फ कीमत वस्तुओं की सूची बतानी होगी. इन वस्तुओं के मूल्य का आकलन तभी होगा जब उसकी बीमा की राशि 40 लाख रुपये से भी अधिक होगी. इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, कंपनी की यह बीमा पॉलिसी दुर्घटना, चोरी, आतंकी वारदात या बैंक कर्मचारी की किसी गलती से हुए नुकसान को कवर करती है. यह कवर सिर्फ शेड्यूल बैंकों के लॉकरों तक सीमित है.
04:01 PM IST