FD करने वालों के लिए खुशखबरी! बजाज फाइनेंस 1 साल की FD पर दे रहा पहले से ज्यादा ब्याज, चेक करें डीटेल्स
नॉन-सीनियर सिटीजन को 44 महीनों की अवधि के लिए प्रति वर्ष 7.70 फीसदी ही ब्याज दर मिलेगी. नई ब्याज दरें 5 करोड़ रुपए की फ्रेश डिपॉजिट्स और मैच्योर डिपॉजिट्स के रिन्युल्स पर लागू होंगी.
अगर कम जोखिम के साथ अच्छे रिटर्न की तलाश में हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. देश की दिग्गज नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) आपके लिए खास ऑफर लेकर आई है. इसके तहत कंपनी ग्राहकों को फिक्स डिपॉजिट (FD) पर पहले से ज्यादा ब्याज दे रही है. बजाज फिनसर्व की सब्सिडियरी कंपनी बजाज फाइनेंस ने FD के ब्याज दरों में बढ़ोतरी किया है. कंपनी ने ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी की है.
बजाज फाइनेंस (BAJAJ FINANCE FD Rates) ने 12 से 23 महीनों की FD पर ब्याज दरों को 25 बेसिस पॉइंट्स बढ़ाकर 7.95 फीसदी कर दिया है. बढ़ी हुई ब्याज दरों का ऐलान सीनियर सिटीजन के लिए किया गया है. सीनियर सिटीजन को FD पर मिलने वाली ब्याज दर पहले 7.70 फीसदी थी. 44 महीनों की अवधि के लिए सीनियर सिटीजन को FD पर मिलने वाली सबसे ज्यादा दर है.
बजाज फाइनेंस की खास तोहफा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जानकारी के मुताबिक नॉन-सीनियर सिटीजन को 44 महीनों की अवधि के लिए प्रति वर्ष 7.70 फीसदी ही ब्याज दर मिलेगी. नई ब्याज दरें 5 करोड़ रुपए की फ्रेश डिपॉजिट्स और मैच्योर डिपॉजिट्स के रिन्युल्स पर लागू होंगी.
बजाज फाइनेंस की FD पर नई ब्याज दरें
इससे पहले कैनरा बैंक, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, RBL बैंक, यूनियन बैंक और IDFC फर्स्ट बैंक ने भी FD की ब्याज दरों को बढ़ाया है. इसमें कैनरा बैंक (CANARA BANK FD RATES) ने 666 दिन की अवधि के लिए 7.50% ब्याज दे रहा है. उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank FD Rates) भी 700 दिन की अवधि के लिए FD पर 8.50 फीसदी ब्याज दे रहा है.
इन बैंकों ने भी बढ़ाई ब्याज दर
RBL बैंक (RBL Bank FD Rates) ने भी 725 दिनों की अवधि के लिए 7.75 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है. यह ऑफर सीनियर सिटीजन को 2 करोड़ रुपए तक की FD के लिए है. इसी तरह यूनियन बैंक (Union Bank of India FD Rates) भी 599 दिनों की FD पर 7 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है. IDFC फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank FD Rates) भी 750 दिन की FD पर सीनियर सिटीजन को 7.75 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:39 PM IST