गारंटीड NPS रिटर्न स्कीम को मंजूरी जल्द, अगले 4 महीनों के भीतर लॉन्च हो सकती है मिनिमम गारंटीड रिटर्न स्कीम
पीएफआरडीए के चेयरमैन सुप्रतिम बंदोपाध्याय ने जी बिजनेस से खास बातचीत में कहा, मिनिमम गारंटीड रिटर्न स्कीम से पूरा रिटर्न निवेशकों को मिलेगा. 10 फंड मैनेजर इस स्कीम के लिए चुने गए हैं. मिनिमम गारंटीड रिटर्न स्कीम बोर्ड अप्रूवल के पास है.
अगले 4 महीनों के भीतर मिनिमम गारंटीड रिटर्न स्कीम लॉन्च हो सकती है. (File Photo)
अगले 4 महीनों के भीतर मिनिमम गारंटीड रिटर्न स्कीम लॉन्च हो सकती है. (File Photo)
NPS: मिनिमम गारंटीड नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) रिटर्न स्कीम को जल्द मंजूरी मिल सकती है. पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट ऑथोरिटी (PFRDA) बोर्ड से 7 से 10 दिमों में मंजूरी मिलने की संभावना है. अगले 4 महीनों के भीतर मिनिमम गारंटीड रिटर्न स्कीम लॉन्च हो सकती है. पीएफआरडीए के चेयरमैन सुप्रतिम बंदोपाध्याय ने जी बिजनेस से खास बातचीत में कहा, मिनिमम गारंटीड रिटर्न स्कीम से पूरा रिटर्न निवेशकों को मिलेगा. 10 फंड मैनेजर इस स्कीम के लिए चुने गए हैं. मिनिमम गारंटीड रिटर्न स्कीम बोर्ड अप्रूवल के पास है.
उन्होंने कहा, NPS की जानकारी के लिए सोशल मीडिया का सहारा है. NPS का AUM 17% इक्विटी में जाएगा. मिनिमम गारंटीड रिटर्न स्कीम में 50 साल से कम के लोग ही स्कीम में हिस्सा ले सकेंगे. मिनिमम कंट्रीब्यूशन की रमक 5000 रुपये सालाना संभव है.
ये भी पढ़ें- Business Idea: बिना तालाब मछली पालन से करें मोटी कमाई, जानिए बायोफ्लॉक तकनीक के बारे में सबकुछ
4 से 5% तक गारंटीड रिटर्न
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
NPS का 13 साल की मियाद में औसत रिटर्न 10% का रहा है. नई स्कीम में इसका आधा यानी 4 से 5 फीसदी तक गारंटीड रिटर्न हो सकता है. कमाई कम होने पर 5 फीसदी तक रिटर्न सब्सक्राइबर्स को मिल सकेगा. अतिरिक्त रिटर्न भी सब्सक्राइबर के ही खाते में जाएगा. मिनिमम कंट्रीब्यूशन की रमक 5000 रुपये सालाना संभव है. भी नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) पर रिटर्न मार्केट लिंक्ड है जो गारंटीड नहीं है.
अगले 4 महीनों के भीतर लॉन्च हो सकती है मिनिमम गारंटीड रिटर्न स्कीम।
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 6, 2023
देखिए मिनिमम गारंटीड स्कीम समेत #PFRDA के दूसरी योजनाओं को लेकर PFRDA चेयरमैन #SupratimBandyopadhyay से खास बातचीत ...@Ektaexplores | #MinimumGuaranteeScheme
📺 #ZeeBusiness LIVE👉https://t.co/OJEq2iLiPP pic.twitter.com/GecO8QGE7m
गारंटीड रिटर्न की मैनेजमेंट फीस होगी अधिक
इसके साथ, ये भी शर्त होगी कि गारंटीड रिटर्न स्कीम का फंड मैनेजमेंट चार्ज ज्यादा होगा. अभी नॉर्मल एनपीसी पर फंड मैनेजमेंट चार्ज 0.09% है, लेकिन गारंटीड रिटर्न स्कीम पर यह 0.25% हो सकता है. इसके अलावा, ये भी शर्त होगी कि एक बार स्कीम में आने वालों 10 साल तक इसमें बने रहना होगा.
ये भी पढ़ें- खुशखबरी! फ्री राशन के बाद अब लोगों को मुफ्त में DTH देगी सरकार, जानें किसे मिलेगा फायदा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:54 PM IST