Akshaya Tritiya 2023 Gold Shopping: ज्वैलरी नहीं, इन 4 तरीकों से खरीदें सोना, मिलेगा जबरदस्त रिटर्न
Akshaya Tritiya 2023 Gold Shopping: अब युवा निवेशकों के चलते निवेश का ट्रेंड बदला है. गोल्ड में निवेश के अलग-अलग ऑप्शंस भी अवेलेबल हैं. वैसे भी सोने में भरोसेमंद निवेश करके अपने पोर्टफोलियो को डाइवर्सिफाई किया जा सकता है.
(Representative Image: freepik)
(Representative Image: freepik)
Akshaya Tritiya 2023 Gold Shopping: अक्षय तृतीया के मौके पर सोने की मांग में तेजी (Gold Demand on Akshaya Tritiya) दिखाई देती है. बाजारों में रौनक होती है. ज्वैलर्स के स्टोर पर ग्राहकों की भीड़ बाकी दूसरे दिनों की तुलना में ज्यादा होती है. सभी छोटे-बड़े ज्वैलर्स इस दिन के लिए ऑफर्स और डिस्काउंट देते हैं. वैसे भी सोना हमेशा से हमारा ट्रेडिशनल इन्वेस्टमेंट रहा है. हालांकि, अब युवा निवेशकों के चलते निवेश का ट्रेंड बदला है. गोल्ड में निवेश (Gold Investment option) के अलग-अलग ऑप्शंस भी अवेलेबल हैं. वैसे भी सोने में भरोसेमंद निवेश करके अपने पोर्टफोलियो को डाइवर्सिफाई किया जा सकता है.
निवेश के लिए गोल्ड के हैं कई विकल्प
अगर आप भी इस अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए ज्वैलरी के अलावा और भी कई दूसरे विकल्प उपलब्ध हैं. आप डिजिटल गोल्ड, गोल्ड ETF (Exchange Traded Fund), गोल्ड म्यूचुअल फंड और सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश कर सकते हैं. ज्वैलरी में जहां आपको मेकिंग चार्जेज और जीएसटी भी देना होता है, इसपर आपको प्योर गोल्ड नहीं मिलता क्योंकि प्योर गोल्ड से ज्वैलरी नहीं बनती. लेकिन डिजिटल गोल्ड के जरिए आप प्योर गोल्ड में निवेश करते हैं, आपको इसे कहीं सुरक्षित रखने की भी टेंशन नहीं होती. आइए देखते हैं इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजी के तहत आप कहां-कहां गोल्ड में निवेश कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2023 Gold Price: 'शुभ खरीदारी' पड़ेगी जेब पर भारी, लगेगा महंगाई का 'ग्रहण', 20% तक गिर सकती है बिक्री
1. डिजिटल गोल्ड में निवेश (Buying Digital Gold)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पिछले कुछ सालों में डिजिटल गोल्ड काफी पॉपुलर हुआ है. आप ऑनलाइन गोल्ड खरीद सकते हैं. कई मोबाइल ई-वॉलेट्स, ब्रोकरेज कंपनी और वित्तीय संस्थानों के साथ बड़ी ज्वैलर्स कंपनियां भी डिजिटल गोल्ड खरीदने का ऑप्शन देती हैं. डिजिटल गोल्ड की कीमत भी फिजिकल गोल्ड के बाजार भाव के आधार पर तय होती है. आप इसमें प्योर 24 कैरेट सोने में भी निवेश कर सकते हैं. आपको इसपर न मेकिंग चार्ज देना है, न ही किसी तरह की स्टोरेज फीस देनी होती है.
2. गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF)
ऐसे म्यूचुअल फंड जो घरेलू बाजार में सोने में निवेश करते हैं, उनमें भी निवेश किया जाता है. आप ऐसे गोल्ड ईटीएफ (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) में पैसे डाल सकते हैं, ये फंड मैनेजमेंट बिजनेस गोल्ड बुलियन खरीदते हैं. ये ईटीएफ स्टॉक मार्केट में लिस्ट होते हैं. ये निवेश का काफी सुरक्षित माध्यम हैं. यहां आपको अच्छा रिटर्न भी मिलता है. गोल्ड ईटीएफ का एक यूनिट 1 ग्राम के बराबर होता है. आप इसमें 1 यूनिट से निवेश शुरू कर सकते हैं.
3. गोल्ड म्यूचुअल फंड (Gold Mutual Fund)
गोल्ड म्यूचुअल फंड, गोल्ड ईटीएफ से अलग हैं. ईटीएफ गोल्ड म्यूचुअल फंड के लिए एक माध्यम का काम करते हैं, ये सीधे फिजिकल गोल्ड में निवेश नहीं करते हैं. लेकिन गोल्ड असेट से जुड़ी कंपनियों या फंड में निवेश करते हैं.
ये भी पढ़ें: Gold ETF: FY23 में गोल्ड ईटीएफ में निवेश 74% घटा, जानिए क्या रही वजह
4. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bonds)
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड भी गोल्ड इन्वेस्टमेंट का पॉपुलर माध्यम है. सबसे अच्छी बात है कि इन्हें आरबीआई जारी करता है, ऐसे में ये बहुत ही सुरक्षित गोल्ड इन्वेस्टमेंट होता है. ये एक तरीके से प्रतिभूति निवेश है. आरबीआई सरकार के नाम पर ये गोल्ड बॉन्ड जारी करती है. इसपर आपको सालाना इंटरेस्ट मिलता है. इसे गोल्ड के वजन के आधार पर खरीदा जाता है. इसमें आठ सालों का टर्म होता है, लेकिन आप पांच सालों बाद इसमें से निकल सकते हैं. आप इसपर लोन भी ले सकते हैं और इसपर टीडीएस भी नहीं भरना पड़ता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:02 PM IST