Akshaya Tritiya 2023: गोल्ड नहीं Digital Gold, जहां ₹1 में मिलेगा सोना, ये 7 फायदे जानकर आज ही खरीद लेंगे
Akshaya Tritiya 2023 Digital Gold Price Today: अगर आप भी इस बार सोने की शुभ खरीदारी करना चाहते हैं, लेकिन सोने के चमकते दाम आपको ऐसा करने से रोक रहे हैं तो आप डिजिटल गोल्ड में निवेश को चुन सकते हैं.
(Representative Image: freepik)
(Representative Image: freepik)
Akshaya Tritiya 2023 Digital Gold Price Today: अक्षय तृतीया के मौके पर बाजारों में आज चहल-पहल है. इस दिन देशभर में सोने की (Gold price on Akshaya Tritiya) जमकर खरीदारी होती है. लेकिन सोना पिछले कुछ सालों के सबसे ऊपरी स्तर पर (Gold Rate Today) चल रहा है, ऐसे में ये अनुमान जताया जा रहा है कि गोल्ड की बिक्री में इस बार बड़ी गिरावट देखी जा सकती है. अगर आप भी इस बार सोने की शुभ खरीदारी करना चाहते हैं, लेकिन सोने के चमकते दाम आपको ऐसा करने से रोक रहे हैं तो आप डिजिटल गोल्ड में निवेश को चुन सकते हैं. अच्छी बात है कि आप डिजिटल गोल्ड में 1 रुपये से भी निवेश शुरू कर सकते हैं.
डिजिटल गोल्ड में निवेश आसान
ये बिल्कुल सही है कि भारत में गोल्ड निवेश का सबसे भरोसेमंद निवेश का माध्यम है. इसमें हर वर्ग के लोग निवेश करना पसंद करते हैं. लेकिन चूंकि बढ़ते कीमतों की वजह से सोना बजट से लगातार बाहर ही हो रहा है, ऐसे में डिजिटल गोल्ड आपका रास्ता बन सकता है. इसमें निवेश करना आसान तो है ही, ये ज्यादा सुरक्षित है. हम आपको यहां वो सबकुछ बता रहे हैं जो आपको डिजिटल गोल्ड में निवेश करने के लिए जाननी जरूरी है.
ये भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2023 Gold Price: अक्षय तृतीया पर कैसी है सोने की चमक, कैसे खरीदें गोल्ड, जानें एक्सपर्ट्स से
डिजिटल गोल्ड से मतलब क्या है? (What is Digital Gold?)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
डिजिटल गोल्ड से मतलब ऑनलाइन गोल्ड की वैल्यू में इन्वेस्ट करने से है, आप जहां से भी गोल्ड खरीदते हैं, वो कंपनी उस गोल्ड को रखती है. आपका उसमें बस निवेश रहते हैं. इसमें आप 1 रुपये से भी निवेश शुरू कर सकते हैं, इसे बाजार के नियमों के मुताबिक खरीद-बेच सकते हैं, जबकि वो कंपनी इसे आपके लिए सेफ रखेगी. भारत में तीन मुख्य कंपनियां हैं जो डिजिटल गोल्ड में निवेश का ऑफर देती हैं- MMTC-PAMP India Pvt. Ltd., Augmont Gold Ltd., और SafeGold ब्रांड के साथ Digital Gold India Pvt. Ltd. Airtel Payments Bank SafeGold के साथ DigiGold ऑफर करता है. DigiGold के साथ Airtel Payments Bank के ग्राहक Airtel Thanks ऐप के जरिए 24K गोल्ड में निवेश कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2023 Gold Shopping: ज्वैलरी नहीं, इन 4 तरीकों से खरीदें सोना, मिलेगा जबरदस्त रिटर्न
डिजिटल गोल्ड में निवेश क्यों करें? (Digital Gold Investment)
डिजिटल गोल्ड कई वजहों से एक बढ़िया निवेश है. यह सोने में निवेश का सबसे सुरक्षित तरीका है. इस अक्षय तृतीया पर कुछ इन कारणों से डिजिटल गोल्ड में निवेश शुरू कर सकते हैं.
1. इसमें आपको 24 कैरेट प्योर गोल्ड मिलता है. इसकी प्रमाणिकता के लिए आपको प्योरिटी अश्योरेंस सर्टिफिकेट भी मिलता है.
2. आप छोटे से छोटे निवेश से शुरू कर सकते हैं.
3. आपका जब मन चाहे आप अपने डिजिटल यूनिट को रिडीम करा सकते हैं. आप जब गोल्ड बेचना चाहें, बेच सकते हैं.
4. इसके अलावा आप अपने डिजिटल गोल्ड को फिजिकल गोल्ड में भी कन्वर्ट करा सकते हैं, जैसे कि आपने 10 ग्राम डिजिटल गोल्ड में निवेश किया है तो आप इसे गोल्ड कॉइन या गोल्ड बार में बदलवा सकते हैं.
5. सुरक्षा के लिहाज से ये जबरदस्त है. फिजिकल गोल्ड में जहां आपको स्टोरेज और फिर इसकी सुरक्षा की दिक्कत होती है, डिजिटल गोल्ड में ऐसी कोई दिक्कत नहीं है. डिजिटल गोल्ड को सेलर खुद सिक्योर करता है.
6. आप डिजिटल गोल्ड को कॉलेटरल दिखाते हुए ऑनलाइन लोन भी ले सकते हैं.
7. आपको डिजिटल गोल्ड प्राइस पर रियल टाइम मार्केट अपडेट भी मिलता है, जिससे आप सही टाइम पर खरीदने या बेचने का सही फैसला ले सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:08 AM IST