Aadhaar कार्डहोल्डर्स के इस काम से खुश होकर UIDAI ने दी खुशखबरी! अब अगले 3 महीने फ्री मिलेगी सर्विस
Aadhaar Update: UIDAI ने आधार कार्ड होल्डर्स को 14 सितंबर तक अपना आधार फ्री में अपडेट कराने का मौका दिया था, लेकिन आपके लिए अब ये डेडलाइन बढ़ा दी गई है.
Aadhaar Update: आधार कार्डहोल्डर्स के लिए अच्छी खबर है. अगर आपको अपने आधार में कोई डीटेल अपडेट करानी है तो आपके पास ये फ्री में कराने का मौका है. UIDAI ने आधार कार्ड होल्डर्स को 14 सितंबर तक अपना आधार फ्री में अपडेट कराने का मौका दिया था, लेकिन आपके लिए अब ये डेडलाइन बढ़ा दी गई है.
क्या है नई डेडलाइन?
UIDAI ने 6 सितंबर की तारीख से एक ऑफिस मेमोरेंडम जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि myAadhaar पोर्टल के जरिए आधार को फ्री में अपडेट कराने की छूट को आगे बढ़ाने का फैसला किया गया है. फ्री में अपडेट की सुविधा के लिए लोगों का उत्साह देखते हुए संस्था ने ये फैसला लिया है.
UIDAI ने क्या कहा है?
UIDAI ने ऑर्डर में कहा कि "ज्यादा लोगों को अपना आधार अपडेट करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य के साथ ये फैसला लिया गया था कि 14 सितंबर, 2023 तक myAadhaar पोर्टल पर फ्री में आधार के डॉक्यूमेंट्स अपडेट करने की सुविधा दी जाए. अब लोगों के पॉजिटिव रिस्पॉन्स को देखते हुए ये फैसला लिया गया है कि इस छूट को अगले तीन महीनों के लिए बढ़ा दिया जाए, यानी कि 15 सितंबर से 14 दिसंबर, 2023 तक ये सुविधा जारी रहेगी. इससे 14 दिसंबर तक myAadhaar पोर्टल https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर फ्री ऑफ कॉस्ट अपडेट की सुविधा मिलती रहेगी."
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बता दें कि UIDAI पिछले कुछ महीनों से लोगों को इसके लिए प्रोत्साहित कर रहा है कि अगर उनके आधार को जारी हुए 10 साल हो चुके हैं तो वो अपने इस दस्तावेज के लिए प्रूफ ऑफ आईडी और प्रूफ ऑफ एड्रेस डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करके अपना डेमोग्राफिक डीटेल, जैसे- नाम, डेट ऑफ बर्थ, एड्रेस वगैरह) अपडेट कर लें.
फ्री में कैसे अपडेट होगा आधार?
आपको फ्री में आधार अपडेट कराने के लिए t https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पोर्टल पर आधार नंबर के साथ लॉग इन करना होगा. इसके लिए आधार से लिंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा. इसके बाद आप 'Document Update' पर जाकर अपनी डीटेल्स को वेरिफाई करके डॉक्यूमेंट्स अपनी जानकारी को रीवैलिडेट करना होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:08 PM IST