Aadhaar Card में गलत हो गई DoB, घर बैठे आसानी से कर सकते हैं बदलाव, लगता है इतना चार्ज
Aadhaar Card Date of Birth Changes: कई बार लोगों से उनके आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ यानी कि जन्मतिथि गलत पड़ जाती है. अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो आधार कार्ड में जन्मतिथि ठीक करा लेना बहुत जरूरी है.
Aadhaar Card Date of Birth Changes: मौजूदा समय में आधार कार्ड एक जरूरी दस्तावेज बन गया है. बैंक अकाउंट खोलने से लेकर बच्चे से स्कूल एडमिशन तक आधार कार्ड का इस्तेमाल होता आ रहा है. लेकिन अगर आधार कार्ड में कोई डीटेल गलत पड़ जाए तो उसे बदलवाना जरूरी है, नहीं तो सरकारी काम में काफी मुश्किल आ सकती है. कई बार लोगों से उनके आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ यानी कि जन्मतिथि गलत पड़ जाती है. अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो आधार कार्ड में जन्मतिथि ठीक करा लेना बहुत जरूरी है. आधार कार्ड (Aadhaar Card) में जन्मतिथि बदलवाने के लिए किसी की परमिशन नहीं लेनी पड़ती है. ये काम घर बैठे भी किया जा सकता है.
घर बैठे बदल सकते हैं DoB
अगर आधार कार्ड में किसी वजह से डेट ऑफ बर्थ गलत पड़ गई है तो उसे आसानी से बदला जा सकता है. इसके लिए आधार कार्ड की वेबसाइट पर जाना है और डेट ऑफ बर्थ को बदलने की प्रोसेस को फॉलो करना है. ये काम घर बैठे भी आसानी से हो सकता है. हालांकि इस काम को आप कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
घर बैठे ऐसे बदल सकते हैं DoB
- https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं
- लॉगिन करने से पहले आधार नंबर और कैप्चा कोड को दर्ज करें
- OTP पर क्लिक करें. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे दर्ज करें
- ये OTP 10 मिनट के लिए वैलिड होगा, OTP डालने के बाद लॉगिन पर क्लिक करें
- अपडेट आधार ऑनलाइन सेलेक्ट करें और DoB बदलें
- ऑनलाइन के जरिए DoB, जेंडर, भाषा और एड्रेस में सुधार कर सकते हैं
- इसके बाद Proceed to Update पर क्लिक करें
- दिख रहे ऑप्शन में डेट ऑफ बर्थ पर क्लिक करें
- इसके लिए ओरिजनल डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी जरूर हो
- कॉपी को अपलोड करें और पेमेंट करें
- ऑनलाइन अपडेट के लिए 50 रुपए देने होंगे
10:06 AM IST