12 डिजिट का नंबर Aadhaar है या नहीं ? ऐसे करें चेक, सरकारी काम में पड़ती है जरुरत
How to check Fake Aadhaar: UIDAI इसके लिए आपको एक खास सर्विस प्रोवाइड करता है. जिसके जरिए आप घर बैठे आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपका आधार कार्ड कहीं नकली तो नहीं.
12 डिजिट का नंबर Aadhaar है या नहीं ? ऐसे करें चेक, सरकारी काम में पड़ती है जरुरत
12 डिजिट का नंबर Aadhaar है या नहीं ? ऐसे करें चेक, सरकारी काम में पड़ती है जरुरत
How to check Fake Aadhaar: आज के समय में आधार कार्ड सबसे ज्यादा जरूरी डॉक्यूमेंट हैं. इसका उपयोग सभी सरकारी काम में किया जाता है. चाहे घर खरीदना हो या लोन लेना हो. विदेश जाने से लेकर रेंट के घर तक में इसकी जरूरत होती है. यह पहचान के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन कई लोगों के मन में ये सवाल आता है कि उनका आधार कार्ड असली है या नकली. अगर आप भी इस सवाल से परेशान हैं तो कुछ आसान स्टेप्स के जरिए आप आसानी से इसका पता लगा सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं आसान तरीका.
आधार कार्ड को लेकर हो रहे फ्रॉड
आधार कार्ड के जरिए लोगों को 12 अंकों का यूनिक नंबर दिया जाता है. लेकिन कई बार आधार कार्ड को लेकर कई फर्जीवाड़े सामने हैं. साथ ही आपके आधार कार्ड की कॉपी के जरिए इसका दुरुपयोग कर सकता है. आपको बस UIDAI की आधिकारी वेबसाइट https://resident.uidai.gov.in/ पर जाना होगा. यहां आपको आधार सर्विसेज ऑप्शन के अंडर आपको वेरीफाई एन आधार कार्ड (Verify an Aadhaar Number) नाम से ऑप्शन दिखेगा. यहां क्लिक करते ही आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालने का ऑप्शन दिखाई देगा.
ऐसे चेक करें आधार असली है या नकली
- सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद आपको मॉय आधार के सेक्शन में जाना होगा, जहां आधार सर्विसेज के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब आपको ऊपर की ओर वेरीफाई आधार नंबर (Verify An Aadhaar Number) का विकल्प दिखेगा. उस पर क्लिक करें.
- नए पेज पर आपको अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डालना होगा. अब प्रोसीड एंड वेरीफाई के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब आधार नंबर के साथ EXISTS लिखा होगा. यानी की आपका आधार असली है.
- इसके साथ ही यहां आपसे जुड़ी सभी डिटेल दिखाई देगी.
- अगर आपका आधार नंबर गलत है तो इस विंडो पर एरर ( Error) लिखा दिखाई देगा.
इन टिप्स को फॉलो करके अपने आधार डाटा को रखें सुरक्षित
वर्चुअल आधार का करें यूज
अक्सर आधार कार्ड के जरिए डाटा चोरी की घटनाएं सामने आती हैं. ऐसे में इससे बचाव के लिए आप वर्चुअल आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या My Aadhaar Portal पर जाकर Virtual ID जनरेट कर सकते हैं.
आधार लॉक सर्विस का करें इस्तेमाल
इसके साथ ही UIDAI के बायोमैट्रिक लॉकिंग फैसिलिटी (Biometric Locking Facility) का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपके आधार के बायोमेट्रिक का गलत इस्तेमाल से बचाव होगा और कोई बिना आपकी इजाजत के आपके आधार को यूज नहीं कर सकता है.
ये स्टेप्स करें फॉलो
- UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट www.uidai.gov.in पर विजिट करना होगा.
- इसके बाद My Aadhaar ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
- इसके बाद Aadhaar Services को चुनें और Lock/Unlock Biometrics को सेलेक्ट करें.
- आगे आधार नंबर दर्ज करके ओटीपी फिल करें.
- इसके बाद आपका आधार तुरंत लॉक और अनलॉक हो जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
04:44 PM IST