7th Pay Commission: आ गई एक और गुड न्यूज! केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में हो सकता है ₹8,000 का इजाफा
7th Pay Commission latest news: महंगाई भत्ता (Dearness allowance), HRA, TA, प्रोमोशन मिलने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों अब उनके लिए एक और तोहफे की तैयारी हो रही है.
7th Pay Commission latest news: केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) के लिए अच्छी खबर है. महंगाई भत्ता (Dearness allowance), HRA, TA, प्रोमोशन मिलने के बाद अब उन्हें एक और तोहफा मिल सकता है. साल 2022 में केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी (CG employees salary) में बंपर इजाफा हो सकता है. सूत्रों की मानें तो केंद्र और राज्य कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) बढ़ाया जा सकता है. फिटमेंट बढ़ने के साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में (Basic Salary) में अच्छी-खासी बढ़ोतरी होगी.
जल्द हो सकता है विचार
बता दें, केंद्र और राज्य कर्मचारियों की लंबे समय से मांग है कि उनके फिटमेंट फैक्टर (Fitment factor Hike) को 2.57 गुना से बढ़ाकर 3.68 गुना किया जाए. सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों की इस डिमांड पर सरकार विचार कर सकती है. हालांकि, चुनाव होने की वजह आचार संहिता के चलते इसमें थोड़ी देरी हो सकती है. लेकिन, उम्मीद की जा रही है कि मार्च का महीना केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जबरदस्त फायदे लाएगा. होली के तोहफे के रूप में उनके फिटमेंट फैक्टर पर फैसला हो सकता है.
बेसिक सैलरी में हो सकता है 8000 रुपए का इजाफा
अगर केंद्रीय कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर (Central govt employee Fitment factor) को लेकर फैसला होता है तो उनकी बेसिक सैलरी में सीधे तौर पर इजाफा होगा. दरअसल, फिटमेंट फैक्टर बढ़ने से न्यूनतम वेतन में इजाफा हो जाएगा. कर्मचारियों को फिलहाल 2.57 फिटमेंट फैक्टर के आधार पर सैलरी (Fitment factor Salary) मिल रही है. अब इसे बढ़ाकर 3.68 किया जा सकता है. अगर ऐसा हुआ तो कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी (Minimum Salary) में 8 हजार रुपए का इजाफा होगा. मतलब अभी तक 18,000 रुपए मिलने वाली सैलरी बढ़कर 26,000 रुपए हो जाएगी.
3 गुना फिटमेंट फैक्टर करने पर विचार
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
सरकार के एक तबके का ये भी मानना है कि न्यूनतम सैलरी (Minimum salary under 7th CPC) को सीधे 3.68 गुना न बढ़ाकर 3 गुना किया जा सकता है. 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) की सिफारिशों के मुताबिक, सरकार फिटमेंट फैक्टर को 3 गुना कर सकती है. फिटमेंट फैक्टर 3 गुना होने पर कर्मचारियों की बेसिक पे 18,000 रुपए से बढ़कर 21,000 रुपए हो जाएगी. मतलब इसमें 3000 रुपए का इजाफा होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कैबिनेट सचिव से हो चुकी है मुलाकात
कर्मचारी यूनियन का कहना है कि सरकार कर्मचारियों की मांग को नजरअंदाज नहीं कर रही है. बल्कि, एक विकल्प खोजा जा रहा है. कैबिनेट सचिव (Cabinet secretary) से कर्मचारियों यूनियन की मुलाकात पहले ही हो चुकी है. मुलाकात में उन्हें आश्वासन भी मिला था. सूत्रों की मानें तो सरकार अब फिटमेंट फैक्टर की तरफ ज्यादा ध्यान दे रही है.
09:16 AM IST