DA latest news: 20484 रुपए बढ़ेगी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी, जुलाई AICPI आंकड़े से हुआ कन्फर्म- 31% होगा महंगाई भत्ता
DA latest news: केंद्रीय कर्मचारियों का इंतजार खत्म हो गया है. आखिरकार उनके महंगाई भत्ते (DA) में एक बार फिर उछाल आने वाला है.एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को इसका तोहफा मिलेगा.
DA latest news: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स (Pensioners) का इंतजार खत्म होने जा रहा है. जल्द ही महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) को लेकर गुड न्यूज मिल सकती है. आने वाले दिनों में अब 3 फीसदी महंगाई भत्ता और बढ़ेगा. यह CONFIRM हो चुका है. लेबर ब्यूरो के जुलाई 2021 के आंकड़े आ चुके हैं. इसमें 1.1 प्वाइंट की बढ़ोतरी हुई है. आंकड़ो को 317 बाजारों से रिटेल प्राइस से कैलकुलेट करने के बाद जारी किया गया है. All India Consumer Price Index for Industrial Workers (AI CPI-IW) में जुलाई 2021 में 1.1 प्वाइंट बढ़ा है. अब यह बढ़कर 122.8 पर पहुंच गया है. इससे साफ है कि आने वाले दिनों में कर्मचारियों की DA में अच्छी बढ़ोतरी होगी.
दिवाली के आसपास मिल सकता है फायदा
मौजूदा समय के लिहाज से AICPI में 1.1 फीसद की बढ़ोतरी को अच्छा माना जा रहा है. जून में भी AICPI इंडेक्स 1.1 प्वाइंट बढ़ा था. जून में इंडेक्स 121.7 पर था, जो जुलाई के आंकड़ों से 122.8 पर पहुंच गया है. जून-जुलाई 2021 के AICPI आंकड़ों से साफ है कि आने वाले दिनों में केंद्रीय कर्मचारियों को DA Hike मिलेगा है. फिलहाल, DA का भुगतान 28 फीसदी की दर से हो रहा है. यह बढ़कर 31 फीसदी पहुंच जाएगा. इसका फायदा कर्मचारियों को दिवाली के आसपास मिलेगा. सरकार अक्टूबर अंत तक इसका ऐलान कर सकती है.
TRENDING NOW
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कितनी बढ़ेगी सैलरी?
केंद्रीय कर्मचारियों के लेवल-1 की सैलरी रेंज न्यूनतम 18,000 रुपए पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए
2. नया महंगाई भत्ता (31%) 5580 रुपए/महीने
3. अबतक महंगाई भत्ता (28%) 5040 रुपए/महीने
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 5580-5040 = 540 रुपए/महीने
5. सालाना सैलरी में इजाफा 540X12= 6480 रुपए
- 31% महंगाई भत्ते पर लेवल-1 की अधिकतम बेसिक सैलरी 56900 रुपए पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56900 रुपए
2. नया महंगाई भत्ता (31%) 17639 रुपए/महीने
3. अबतक महंगाई भत्ता (28%) 15932 रुपए/महीने
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 17639-15932 = 1707 रुपए/महीने
5. सालाना सैलरी में इजाफा 1707X12= 20484 रुपए
नोट: यह अनुमान के आधार पर सैलरी है, इसमें HRA जैसे अलाउंस जुड़ने के बाद ही फाइनल सैलरी बन पाएगी.
6 महीने में रिवाइज होता है DA
जून 2021 के लिए DA में 3% का उछाल आने की उम्मीद है. इसके बाद DA बढ़कर 31% तक पहुंच जाएगा. DA का पेमेंट 28% के हिसाब से हो रहा है. केंद्र सरकार इसे हर 6 महीने में Revise करती है. इसका कैलकुलेशन बेसिक पे (Basic Pay) को आधार मानकर प्रतिशत में होता है. अभी कर्मचारियों और पेंशनरों को अलग-अलग DA मिल रहा है.
11:22 AM IST