7th Pay Commission DA Hike: महंगाई भत्ते पर आई गुड न्यूज! अगली बार भी 4% बढ़ेगा, जानें किस फॉर्मूले से मिलेगा पैसा?
7th Pay Commission latest news today: मौजूदा नंबर्स के आधार पर महंगाई भत्ता 51 फीसदी पर है. लेकिन, फाइनल नंबर जुलाई के बाद ही तय होगी. एक्सपर्ट्स मौजूदा महंगाई के ट्रेंड को देखते हुए दावा कर रहे हैं कि महंगाई भत्ते में 4% का इजाफा (DA Hike) होगा.
7th Pay Commission latest news today: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आने वाले महीने गुड न्यूज लेकर आ रहे हैं. कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बढ़ना वाला महंगाई भत्ते (Dearness allowance) और महंगाई राहत (Dearness relief) पर जल्द फैसला होगा. जुलाई 2024 के लिए अगला बदलाव होना है. एक्सपर्ट्स की मानें तो इसमें भी 4 फीसदी का इजाफा हो सकता है. लेकिन, इसका ऐलान सितंबर के महीने तक होगा. AICPI इंडेक्स के मार्च तक के आंकड़े आए लेबर ब्यूरो के पास हैं. हालांकि, फरवरी और मार्च का आंकड़ा अभी रिलीज नहीं किया गया है. इसके बाद अप्रैल, मई, जून के आंकड़े भी आने हैं. इससे DA स्कोर में इजाफा हो सकता है. मौजूदा नंबर्स के आधार पर महंगाई भत्ता 51 फीसदी पर है. लेकिन, फाइनल नंबर जुलाई के बाद ही तय होगी. एक्सपर्ट्स मौजूदा महंगाई के ट्रेंड को देखते हुए दावा कर रहे हैं कि महंगाई भत्ते में 4% का इजाफा (DA Hike) होगा.
DA Hike: 4% बढ़ना तय
नया महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2024 से प्रभावी होगा. ऐलान होने में सितंबर तक का वक्त लग सकता है. इसके बाद इसे सैलरी में जोड़कर दिया जाएगा. मौजूदा DA के अंतर को एरियर के साथ भुगतान होगा. फिलहाल, केंद्रीय कर्मचारियों को 50% महंगाई भत्ता मिल रहा है. इंडेक्स के ट्रेंड को देखें तो 4 फीसदी बढ़ना तय है. इससे केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता कुल 54 फीसदी हो जाएगा. हालांकि, इससे भी इनकार नहीं है कि महंगाई भत्ते को शून्य किया जा सकता है. स्थिति चाहे जो भी रहे लेकिन महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा होगा. केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता AICPI इंडेक्स से लिंक होता है. 6 महीने के आंकड़े से तय होगा कि महंगाई भत्ते में कितना उछाल होगा.
सितंबर में हो सकता है ऐलान
महंगाई भत्ते में साल में दो बार इजाफा होता है. जनवरी और जुलाई से इसे लागू किया जाता है. लेकिन, इनका ऐलान मार्च और सितंबर के महीने में होता है. जनवरी 2024 के लिए बढ़े महंगाई भत्ते का ऐलान मार्च में किया गया था. महंगाई भत्ता बढ़ाकर 50 फीसदी किया गया था. वहीं, अब जुलाई 2024 के लिए बढ़ने वाले महंगाई भत्ते का ऐलान सितंबर तक हो सकता है. महंगाई भत्ते में 4% बढ़ने (DA Hike) की संभावनाएं दिख रही हैं. जनवरी तक इंडेक्स 138.9 पर दिखाई दे रहा है. इसके आधार पर महंगाई भत्ते का स्कोर 50.84 फीसदी हो चुका है, जिसे 51 फीसदी माना जाएगा. AICPI इंडेक्स का अगला नंबर 31 मई की शाम को जारी होगा. हो सकता है लेबर ब्यूरो इस बार तीन महीने का आंकड़ा एक साथ जारी कर दे.
एक्सपर्ट का दावा 4% बढ़ेगा DA
TRENDING NOW
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
महंगाई की गणना करने वाले एक्सपर्ट्स का दावा है कि जुलाई 2024 के लिए 4% DA Hike पर मुहर लगेगी. ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स- आई डब्ल्यू (All India Consumer Price Index- IW) के नंबर्स भले ही सामने नहीं हैं. लेकिन, महंगाई का ट्रेंड इस तरफ इशारा कर रहा है. जाहिर है कि महंगाई भत्ते में 4% तक का उछाल आ सकता है. इंडेक्स का फाइनल नंबर 31 जुलाई तक आएगा, जिससे कन्फर्म होगा कि महंगाई भत्ता में कुल कितना इजाफा हुआ है.
DA Hike: कैसे पता लगेगा कितना बढ़ेगा?
केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता कंज्यूमर महंगाई यानी All India Consumer price Index पर निर्भर करता है. अगर इस आंकड़े में लगातार इजाफा होता है तो महंगाई भत्ता भी उसी क्रम में बढ़ता है. इस साल की पहली छमाही के लिए कंज्यूमर महंगाई के तीन महीने के आंकड़े आ चुके हैं. इस ट्रेंड को देखकर लग रहा है कि आने वाले दिनों में महंगाई भत्ता 4% की दर से बढ़ेगा. लेकिन, अभी इंडेक्स के बाकी नंबर्स भी देखने होंगे.
7th Pay Commission: इस फॉर्मूले से मिलेगा महंगाई भत्ता
महंगाई भत्ते (Dearness allowance) को लेकर श्रम मंत्रालय (Ministry of Labour and Employment) ने कैलकुलेशन का फॉर्मूला बदला था. श्रम मंत्रालय ने महंगाई भत्ते (DA Calculation) के आधार वर्ष (Base Year) में बदलाव किया था. मजदूरी दर सूचकांक (WRI-Wage Rate Index) की एक नई सीरीज जारी की गई. इसमें श्रम मंत्रालय ने आधार वर्ष 2016=100 के साथ WRI की नई सीरीज जारी की. इसे 1963-65 के आधार वर्ष की पुरानी सीरीज की जगह लागू किया गया.
10:59 AM IST