शॉर्ट-टर्म में तगड़ी कमाई वाले 4 शेयर, नोट कर लें TGT-SL
Stock to Buy: भारतीय शेयर बाजार के लिए बीता हफ्ता काफी नुकसान वाला रहा. बाजार में चौतरफा बिकवाली देखी गई. आगे बाजार की चाल RBI के ब्याज दर पर फैसले, पश्चिम एशिया के संघर्ष और FPI की गतिविधियों से तय होगी.
Stock to Buy: भारतीय शेयर बाजार के लिए बीता हफ्ता काफी नुकसान वाला रहा. बाजार में चौतरफा बिकवाली देखी गई. आगे बाजार की चाल RBI के ब्याज दर पर फैसले, पश्चिम एशिया के संघर्ष और FPI की गतिविधियों से तय होगी. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट-टर्म में कमाई के लिए 4 स्टॉक्स पिक किए हैं. इन स्टॉक्स में Piramal Pharma, Schneider Electric, Orient Cement, Triveni Engineering शामिल हैं. एक्सपर्ट ने इनमें निवेशकों को खरीदारी की सलाह दी है.
Piramal Pharma Share Price Target
विकास सेठी ने फार्मा स्टॉक्स पिरामल फार्मा में खरीदारी की सलाह दी है. शॉर्ट-टर्म टारगेट 245 रुपये है और 215 रुपये का स्टॉप लॉस रखना है. कंपनी मुख्य रूप से 3 सेगमेंट में काम करती है. पहला- सीडीएमओ का सेगमेंट है, जिसमें यह भारत की टॉप तीन कंपनी में आती है. ग्लोबली 13वें नंबर पर आती है. दूसरा- हॉस्पिटल सेगमेंट में इनका बड़ा काम है. 6 हजार अस्पतालों से साझेदारी है. तीसरा- कंज्यूमर हेल्थकेयर सेगमेंट में ऑपरेट करती है. कई सारी दवाइयां, वुमेन हेल्थकेयर, स्किन केयर, डाइजेस्टिव्स को कैटर करती है. फंडामेंटली मजबूत स्टॉक है. स्टॉक में FIIs और DIIs की 44 फीसदी हिस्सेदारी है.
ये भी पढ़ें- 1 साल के लिए Maharatna PSU समेत 5 Stocks, 30% से ज्यादा मिलेगा रिटर्न
Schneider Electric Share Price Target
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक्सपर्ट ने पावर सेक्टर के सर्विस देने वाली कंपनी Schneider Electric में खरीदारी की सलाह दी है. शॉर्ट-टर्म टारगेट 825 रुपये है और 775 रुपये का स्टॉप लॉस रखना है. यह एक स्मार्ट मीटरिंग सर्विस प्रोवाइड करने वाली दिग्गज कंपनी है. सरकार का फोकस आने वाले 5-6 वर्षों में 25 करोड़ स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य है, उसका एक बहुत बड़ा बेनिफिशियरी कंपनी होगी.
इसके अलावा ट्रांसफॉर्मर्स, स्विच गियर्स जैसे सेगमेंट्स को कैटर करती है. पावर से संबंधित पावर जेनरेशन, पावर डिस्ट्रीब्यूशन और पावर ट्रांसमिशन के साथ ऑयल एंड गैस, मेट्रो प्रोजेक्ट्स, इन सबको सर्विस देने वाली बहुत ही दमदार कंपनी है. क्लाइंट लिस्ट में टाटा ग्रुप, अल्ट्राटेक सीमेंट, बीईएल, सीमेंट शामिल हैं. कंपनी के पास 1400-1500 करोड़ रुपये के ऑर्डर बुक हैं. डेटा सेंटर ग्रोथ का भी फायदा कंपनी को मिलेगा. बाजार में करेक्शन के बीच स्टॉक हाई से अच्छा करेक्ट हुआ है. इसमें खरीदारी करने का मौका है.
ये भी पढ़ें- PM Kisan: आपको नहीं मिला 18वीं किस्त का पैसा? जानें ऑनलाइन कहां करनी है शिकायत
Orient Cement Share Price Target
मार्केट एक्सपर्ट ने बिड़ला ग्रुप की सीमेंट कंपनी Orient Cement में खरीदारी की राय दी है. शॉर्ट टर्म टारगेट 325 रुपये दिया है और 300 रुपये का रखना है. कंपनी के तीन प्लांट महाराष्ट्र, तेलंगाना और कर्नाटक में हैं. सीमेंट की कैपेसिट 8.5 मिलियन टन, लिंकर की कैपेसिटी 5.5 मिलियन टन हैं. कंपनी अपने कर्नाटक प्लांट में विस्तार कर रही है. दक्षिण भारत में सीमेंट की कीमतों में 10 से 20 रुपये प्रति बैग बढ़ी है. उसका एक फायदा इस कंपनी को होगा. मानसून खत्म होने के बाद अब कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी चालू हो गई है. आंध्र प्रदेश की नई राजधानी बन रही है. वहां पर सीमेंट की अच्छी डिमांड आएगी. कंपनी जल्द ही टेकओवर हो सकती है. जिस तरह से सीमेंट इंडस्ट्री में कंसोलिडेशन चल रहा है. खासकर दक्षिण भारत में जहां पर अल्ट्राटेक ने इंडिया सीमेंट को खरीदा, अदानी ने गिरनार सीमेंट को खरीदा है. कंपनी के फंडामेंटल्स अच्चे हैं. लो डेट वाली कंपनी है. अच्छी डिविडेंड यील्ड है. FIIs और DIIs करीब 20-21 फीसदी हिस्सेदारी रखते हैं. कमजोर बाजार में खरीदने का मौका है.
Triveni Engg Share Price Target
विकास सेठी ने शुगर स्टॉक त्रिवेणी इंजीनियरिंग में खरीदारी की सलाह दी है. शॉर्ट-टर्म टारगेट 485 रुपये दिया है और स्टॉप लॉस 460 रुपये का रखना है. शुगर स्टॉक्स फोकस में है. यह आईटिग्रेटेड शुगर कंपनी है जिसकी 63 हजार टन की कैपेसिटी है. इसके पार 105 मेगावाट का पावर है. इसके अलावा, एथेनॉल की 110 किलो प्रति दिन की क्षमता है. इसके साथ पावर ट्रांसमिशन में भी है और वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट का भी इनका कारोबार है. रॉ शुगर की कीमतें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हाई पर हैं. भारत में भी फेस्टिव सीजन है तो इस सीजन में चीनी की मांग रहती है. एथेनॉल को लेकर जो सरकार का फोकस है, उसका कंपनी को फायदा मिलेगा. फंडामेंटल्स मजबूत हैं.
ये भी पढ़ें- MEGA eAuction: नवरात्रि में सस्ते घर, दुकान, जमीन खरीदने का सुनहरा मौका, यहां चेक करें सभी डीटेल
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:01 PM IST