Pulses Prices: अगले महीने से घट सकता है किचन का बजट, अरहर, चना और उड़द दालों की कीमतों में आ सकती है नरमी
Pulses Prices: केंद्रीय उपभोक्ता मामलों की सचिव निधि खरे ने कहा कि दालों की कीमतों को लेकर घबराने की कोई जरूरत नहीं है. अगले महीने से इन तीनों दालों का आयात भी बढ़ेगा जिससे घरेलू आपूर्ति बढ़ाने में मदद मिलेगी.
Pulses Prices: अच्छे मानसून (Monsoon) और आयात बढ़ने की उम्मीदों से अगले महीने से अरहर, चना और उड़द दालों की कीमतों में नरमी आने की संभावना है. केंद्रीय उपभोक्ता मामलों की सचिव निधि खरे ने कहा कि दालों की कीमतों को लेकर घबराने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि अगले महीने से इन तीनों दालों का आयात भी बढ़ेगा जिससे घरेलू आपूर्ति बढ़ाने में मदद मिलेगी.
खरे ने कहा, पिछले 6 महीनों में अरहर, चना और उड़द दालों की कीमतें स्थिर रही हैं, लेकिन उच्च स्तर पर बनी हुई हैं. मूंग और मसूर दालों की कीमत की स्थिति संतोषजनक है. सब्जियों के मामले में भी खरे ने कहा कि मानसून की बारिश से खुदरा कीमतों पर सकारात्मक असर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि आलू (Potato) की मांग बढ़ गई है क्योंकि गर्मी ने हरी सब्जियों की फसल को प्रभावित किया है. सरकार ने बफर स्टॉक के लिए प्याज (Onion) की खरीद शुरू कर दी है और 35,000 टन प्याज की खरीद पहले ही हो चुकी है. सरकार कोल्ड स्टोरेज और विकिरण प्रक्रिया के माध्यम से प्याज की उपयोगिता अवधि बढ़ाने के प्रयास भी कर रही है.
ये भी पढ़ें- Sarkari Yojana: फसलों की सिंचाई के लिए राजस्थान सरकार की बड़ी पहल, सब्सिडी पाने के लिए 20 जून तक करें आवेदन
दालों की औसत कीमतें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
13 जून को चना दाल का औसत खुदरा मूल्य 87.74 रुपये प्रति किलोग्राम, तुअर (अरहर) दाल 160.75 रुपये प्रति किलोग्राम, उड़द दाल 126.67 रुपये प्रति किलोग्राम, मूंग दाल 118.9 रुपये प्रति किलोग्राम और मसूर दाल 94.34 रुपये प्रति किलोग्राम था. उपभोक्ता मामलों का विभाग देश के 550 प्रमुख उपभोक्ता केंद्रों से खाद्य उत्पादों के खुदरा मूल्य एकत्र करता है. खरे ने कहा, जुलाई से तुअर, उड़द और चना की कीमतों में नरमी आने की संभावना है. सचिव ने कहा कि मौसम विभाग ने सामान्य मानसून बारिश का अनुमान लगाया है जिससे दालों की खेती के रकबे में काफी सुधार होगा. सरकार किसानों को बेहतर बीज उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है.
कीमतों को कंट्रोल में रखने के लिए होंगे सभी जरूरी उपाय
खरे ने कहा कि सरकार घरेलू उपलब्धता बढ़ाने और खुदरा कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिए सभी जरूरी उपाय करेगी. उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि 'भारत चना दाल' (Bharat Chana Dal) को 60 रुपये प्रति किलोग्राम पर बेचने की सरकार की योजना आम आदमी को राहत प्रदान कर रही है. उन्होंने जोर देकर कहा, हम घरेलू उपलब्धता को बढ़ावा देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 1.91 लाख किसानों को सरकार का तोहफा, ₹2 लाख तक माफ होंगे लोन
सचिव ने कहा कि उनका विभाग आयात को बढ़ावा देने के लिए वैश्विक आपूर्तिकर्ताओं के साथ-साथ घरेलू खुदरा विक्रेताओं, थोक विक्रेताओं और बड़ी खुदरा श्रृंखलाओं के साथ लगातार संपर्क में है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई जमाखोरी न हो. भारत ने पिछले वित्तीय वर्ष में लगभग 8 लाख टन तुअर और 6 लाख टन उड़द का आयात किया. म्यांमार और अफ्रीकी देशों से भारत को प्रमुख रूप से दाल के निर्यात होता है.
दालों का उत्पादन और खपत
फसल वर्ष 2023-24 (जुलाई-जून) में तुअर का उत्पादन 33.85 लाख टन रहा जबकि खपत 44-45 लाख टन रहने का अनुमान है. चना का उत्पादन 115.76 लाख टन रहा जबकि मांग 119 लाख टन है. उड़द के मामले में उत्पादन 23 लाख टन रहा जबकि खपत 33 लाख टन रहने का अनुमान है. मांग और आपूर्ति के बीच के अंतर को आयात के जरिए पूरा किया जाता है.
01:32 PM IST