वीकेंड में स्टील कंपनी ने दिया बड़ा अपडेट, सोमवार को शेयर पर रखें नजर
JSW Steel: जेएसडब्ल्यू स्टील ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी ने 50 लाख टन की वार्षिक क्षमता वाली मिल से स्टील उत्पादों की पहली खेप भेजी है.
JSW Steel: जेएसडब्ल्यू स्टील ने शनिवार (30 मार्च) को कर्नाटक के विजयनगर स्थित अपने इंटिग्रेटेड स्टील प्लांट में हॉट स्ट्रिप मिल (Hot Strip Mill) शुरू करने की घोषणा की. जेएसडब्ल्यू स्टील ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी ने 50 लाख टन की वार्षिक क्षमता वाली मिल से स्टील उत्पादों की पहली खेप भेजी है.
हॉट स्ट्रिप मिल चालू
कंपनी ने कहा कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी जेएसडब्ल्यू विजयनगर मेटालिक्स लिमिटेड (JVML) ने शनिवार को विजयनगर प्लांट में 50 लाख टन प्रतिवर्ष क्षमता के साथ अपनी हॉट स्ट्रिप मिल (HSM) को चालू किया और पहली खेप भेजी.
जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) ने कहा कि यह प्लांट 17 मार्च, 2024 को तैयार हुआ था और शुरुआती परीक्षण के बाद कमर्शियल मैन्युफैक्चरिंग और बिक्री शुरू हो गई है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
ये भी पढ़ें- Bonus Share: 1 शेयर पर 1 मुफ्त शेयर देगी ये कंपनी, रिकॉर्ड डेट फिक्स, 2 साल में मिला 215% रिटर्न
JSW Steel Share Price History
28 मार्च को जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर 1.66 फीसदी की बढ़त के साथ 831.35 के स्तर पर बंद हुआ. शेयर का 52 वीक हाई 895.60 और लो 660.85 है. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 26 फीसदी की तेजी आई है. 3 साल में शेयर 86 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है.
ये भी पढ़ें- Dividend Stock: इस कंपनी ने किया 100% डिविडेंड का ऐलान, इस दिन खाते में आएंगे पैसे, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:27 PM IST