बाजार खुलते ही एक्शन दिखाएंगे ये स्टॉक्स, खबरों के दम पर मचेगी हलचल; तैयार कर लें लिस्ट
Stocks in News: शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स दमदार ग्लोबल संकेतों के बूते रिकॉर्ड हाई बना सकते हैं. बाजार के पॉजिटिव सेंटीमेंट में चुनिंदा शेयर फोकस में रहने वाले हैं.
Stocks in News: शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स दमदार ग्लोबल संकेतों के बूते रिकॉर्ड हाई बना सकते हैं. बाजार के पॉजिटिव सेंटीमेंट में चुनिंदा शेयर फोकस में रहने वाले हैं. इसमें Shyam Metalics, TVS SUPPLY CHAIN, L&T Fin, L&T, शुगर शेयर, स्टील सेक्टर, Bajaj Finance, ICICI BANK, TORRENT POWER, IDFC First Bank, MGL के शेयर शामिल हैं. साथ ही EMS Ltd IPO में पैसा लगाने की आखिरी तारीख भी है. इसके अलावा रिटेल महंगाई के आंकड़े आएंगे.
CPI for August
Industrial Production July
PayTm- AGM today
Transformers and Rectifiers (India) - Board meeting to consider raising funds
Pyramid Technoplast- will be transferred from T2T segment to Rolling segment
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
EMS IPO to Close (Period- 8 to 12 Sept, Price Band- 200-211,Lot Size- 70, Issue Size- 321 Cr, OFS- 175cr)
Ex Date/Record Date:
L&T- Buyback of shares
Power Grid- Bonus Issue 1:3
Asia Cup 2023- India Vs Srilanka
Global
Apple to launch new IPhone (10.30 pm IST)
EMS LTD IPO (DAY-2)
TOTAL 15X
QIB 0.67x
NII 29.7X
RETAIL 16.6X
Shyam Metalics and Energy Ltd
नॉन-रिटेल का हिस्सा 442% भरा
OFS में ओवरसब्सक्रिप्शन ऑप्शन के विकल्प का इस्तेमाल करेगी
ओवरसब्सक्रिप्शन ऑप्शन के तहत 30.43 Lk (1.19%) शेयर और बेचे जायेंगे
अब कुल OFS की साइज 6.31%
आज Non Retail के लिए खुला OFS
TVS SUPPLY CHAIN SOLUTIONS Q1FY24 conso YoY
REVENUE 2342 cr VS 2675 cr, down 12%
EBITDA 164 cr Vs 158 cr, up 4%
MARGIN 7% Vs 6%
LOSS -65 cr Vs –4 cr
Exceptional loss of 23 Cr in this Quarter
📢PayTm, L&T और Shyam Metalics and Energy समेत आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 12, 2023
EMS का IPO अब तक कितना भरा?
किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन, कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए यहां #StockInNews में... @ArmanNahar @Neha_1007
📺https://t.co/2YIN0u2ZO0 pic.twitter.com/JXz1EPI0Y0
L&T Fin
आज एक बड़ी ब्लॉक डील संभव
ब्लॉक डील के जरिये Bain Capital 2.62% हिस्सा आज बेच सकता है
डील साइज:$102 million (₹850 Cr)
Floor price Rs 129.72/sh, जो 0.6% discount पर CMP 130 से
ब्लॉक डील में करीबन 6.5 cr दिए जायेगे जो 2.62% हिस्सा है
L&T
बायबैक का भाव `3000 से बढ़ाकर `3200 किया
अब 3.33 करोड़ शेयरों की जगह 3.12 करोड़ शेयरों का होगा बायबैक
कुल 2.22% इक्विटी का होगा बायबैक
पिछले एक महीने में शेयर में करीब 9% की तेजी
मौजूदा भाव से 10.5% के प्रीमियम पर हो रहा है बायबैक
उड़ीसा सरकार ने L&T एनर्जी ग्रीन टेक को 320,000 MT सालान क्षमता के साथ ग्रीन अमोनिया प्लांट को पारादीप, JAGATSINGPUR में लगाने को मंजूरी दी
Sugar Stocks in Focus
चीनी पर सख्ती की तैयारी
सरकार ने सभी शुगर कंपनियों से माँगा बिक्री का पूरा डाटा
स्टॉक की पूरी जानकारी के लिए सभी डीलर, स्टॉकिस्ट, होलसेलर, बिग चेन रिटेलर्स और प्रोसेसर्स की मांगी डिटेल्स
फॉर्म के अनुसार मई से अगस्त के बीच भेजी और बेची गई चीनी की पूरी जानकारी देने को कहा
12 सितंबर तक देनी होगी सारी जानकारी
Steel companies in focus ( JSW Steel, Tata Steel, JSPL, SAIL and all others)
चीन से आयातित Flat Base Steel Wheel पर जारी रहेगी एंटी डंपिंग ड्यूटी
- $613/MT की दर से अगले 5 साल के लिए ड्यूटी
- भारतीय रुपए में करना होगा भुगतान
- वित्त मंत्रालय ने जारी किया नोटीफिकेशन
- 12 सितंबर को खत्म हो रही है मौजूदा ड्यूटी की मियाद
- 12 जून को DGTR ने की थी सिफारिश, Wheels India और Steel Strips की अर्जी पर शुरू की थी समीक्षा जांच
DGTR की समीक्षा जांच के पॉइंट्स
- ADD से चीनी इम्पोर्ट पर रोक लगी थी
- इसका फ़ायदा सीधे तौर पर घरेलू इंडस्ट्री को मिला
- चीनी कंपनियां एक्सपोर्ट आधारित उत्पादन कर रहीं हैं
- कई देशों में सस्ती दर पर Dumping
- ड्यूटी हटने पर दुबारा Dumping की संभावना
Bajaj Finance Limited
बजाज फिनसर्व के MD का बयान
कंपनी फोर व्हीलर, ट्रैक्टर को फाइनेंस करेगी
अगले 2-3 साल में फाइनेंस करना शुरू करेगी
ICICI BANK LTD.
संदीप बख्शी को दोबारा MD&CEO नियुक्त करने को मंजूरी
MD&CEO नियुक्त करने के लिए RBI ने दी मंजूरी
4 अक्टूबर से नियुक्ति प्रभावी होगी
TORRENT POWER LTD
मीडिया रिपोर्ट पर कंपनी की सफाई
कंपनी ने प्रमोटर द्वारा शेयर गिरवी रखने की योजना से इनकार किया
कंपनी में प्रमोटर के शेयरों पर कोई गिरवी रखने की कोई योजना विचाराधीन नहीं है
IDFC First Bank
Sellers
VEMBU VAIDYANATHAN sold 5.07 cr (0.77%) shares at 94.50 per share
Sell size: 479 cr
Buyers
GOLDMAN SACHS GQG PARTNERS bought 4.26 cr (0.62%) shares
GQG Buy Size: 403 cr
Other Buyers
ABU DHABI INVESTMENT AUTHORITY bought 11.62 lakh shares
ACTIVE EMERGING MARKETS EQUITY FUND bought 7.71 lakh shares
AUSTRALIANSUPER bought10.80 lakh shares
CARE SUPER PTY LTD AS TRUSTEE FOR CARE SUPER bought 1.85 lakh shares
EMPLOYEES RETIREMENT SYSTEM OF TEXAS bought 1.58 lakh shares
GENERAL ORGANIZATION FOR SOCIAL INSURANCE bought 3.97 lakh shares
NEW YORK STATE COMMON RETIREMENT FUND bought 6.33 lakh shares
RELIANCE TRUST INSTITUTIONAL RETIREMENT TRUST bought 35.19 lakh share
UNITED SUPER PTY LTD bought 1.40 lakh shares at 94.50 per share
All the Buy transaction was done at 94.50 per share
Mahanagar Gas
NORGES BANK ON ACCOUNT OF THE GOVERNMENT PENSION FUND GLOBAL sold 10.65 lakh shares at 1050.16 per share
sell size: 112 cr
Rishabh Instruments
BANDHAN MUTUAL FUND A/C SMALL AND MIDCAP EQUITY SME FUND bought 2.76 lakh shares at 451.29 per share
NIPPON INDIA MUTUAL FUND bought 10 lakh shares at 457.09 per share
QUANT MUTUAL FUND bought 4 lakh shares at 462.23 per share
KNR Constructions
HDFC MUTUAL FUND bought 15.50 lakh shares at 273.52 per share
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:08 AM IST