गिरते बाजार में खरीदारी का मौका, खरीदें ये Steel Stocks; डाउन मार्केट में भी हरा-भरा रहेगा पोर्टफोलियो!
Written By: तूलिका कुशवाहा
Thu, Oct 03, 2024 03:31 PM IST
Stocks to BUY: घरेलू शेयर बाजार के लिए ये हफ्ता बड़ी गिरावट वाला जा रहा है. गुरुवार को निफ्टी की वीकली एक्सपायरी वाले दिन तो बाजार जबरदस्त बिकवाली देख रहा है. Sensex-Nifty 2-2% से ज्यादा गिर चुके हैं (Sensex-Nifty Crash). सेक्टोरल इंडेक्स भी इस बीच गिरावट पर है. लेकिन इसके बावजूद बाजार में कुछ सेक्टर्स के लिए आउटलुक पॉजिटिव दिख रहा है. मेटल शेयरों ने एक बार फिर से बाउंस बैक लिया है, ऐसे में यहां पर पॉजिटिव आउटलुक आ रहा है. बड़े ब्रोकरेज हाउस Morgan Stanley और Nomura ने खासकर स्टील कंपनियों पर बुलिश राय दी है. साथ ही सेक्टर के कई शेयरों पर खरीदारी की राय है. कुछ स्टॉक्स पर ब्रोकरेजेज ने अपना टारगेट प्राइस भी बढ़ाया है.
1/4
स्टील कंपनियों पर बुलिश ब्रोकेरेज
Morgan Stanley ने स्टील कंपनियों के आउटलुक को लेकर कहा कि चीन में स्टिम्युलस से सेंटीमेंट में सुधार होगा और मांग बढ़ेगी. घरेलू HRC कीमतें रेंजबाउंड रहने की उम्मीद है. इम्पोर्ट और डोमेस्टिक कीमतों के बीच का अंतर खत्म हो रहा है. पिछले साल घरेलू कीमतें 8 -9% के प्रीमियम पर थीं. FY26 से मार्जिन रिकवरी आएगी.
2/4
क्या है Steel Stocks पर राय?
TRENDING NOW
3/4
Steel stocks to buy
4/4