अमेरिका में आईटी प्रोफेशनल्स पर छाए नौकरी संकट छिपा है गुड न्यूज, भारत को मिल सकता है ये मौका
US IT Job Crisis: अमेरिका में आईटी प्रोफेशनल्स पर छाए नौकरी संकट से भारत को फायदा हो सकता है. एक्सपर्ट्स ने बताया कि इससे भारत के लिए क्या मौके पैदा हो सकते हैं.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
US IT Job Crisis: बीते कुछ समय में अमेरिका में टेक कंपनियों में बड़े स्तर पर छंटनी देखा जा रहा है. ट्विटर और मेटा जैसी बड़ी कंपनियों में बड़े स्तर पर प्रोफेशनल्स की नौकरी जा चुकी है. इसके साथ ही खबर है कि कई और छोटी-बड़ी कंपनियों में लोगों को नौकरी से निकाला जा सकता है. आईटी जानकारों की मानें तो अमेरिका में आईटी प्रोफेशनल्स की नौकरियों के जाने से भारत को गुड न्यूज मिल सकता है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह भारतीय टेक टलेंट के लिए अच्छी खबर लेकर आ सकता है.
भारत के लिए है ये मौका
आईटी एक्सपर्ट्स ने बताया कि अमेरिका में आईटी प्रोफेशनल्स की नौकरी जाने से भारत को फायदा हो सकता है, क्योंकि इससे कई अमेरिकी कंपनियां अपना प्रोजेक्ट ऑपरेशन भारत में शिफ्ट कर सकती है. खासकर ये कंपनियां इनोवेशन और रिसर्च और डेवलपमेंट से जुड़े प्रोजेक्ट भारत में लेकर आ सकती हैं. इससे अमेरिकी कंपनियों की कॉस्ट कटिंग तो होगी ही, भारत को भी टेक सेक्टर में नए बिजनेस और नौकरियों के मौके मिल सकते हैं.
इन कंपनियों ने की छंटनी
अमेरिका में जहां गूगल और अमेजन ने नई भर्तियों पर रोक लगा दिया है. ट्विटर के बाद मेटा में भी छंटनी की अटकलें लगाई जा रही है. इसके अलावा lyft, stripe जैसी कंपनियों में भी बड़ी छंटनी चल रही है. Netflix में भी लोगों की सैलेरी कम करने की बातें चल रही हैं. जानकारों का मानना है कि इससे भारत के टेक टेलेंट को इससे फायदा मिलेगा और देश को अपस्कीलिंग में फायदा होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
भारत में BYJU's जैसे कई टेक कंपनियों ने भी अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है. कई फ्रेशर्स इन आईटी कंपनियों से ऑफर लेटर मिलने के 6 महीने बाद भी ऑनबोर्डिंग का इंतजार कर रहे हैं. दुनियाभर में स्लोडाउन से भारतीय टेक कंपनियों के ऑर्डर फ्लो पर भी असर दिख रहा है. ऐसे में US कंपनियां कॉस्ट कंटिग के लिये भारत की ओर रूख कर सकती है और ये IT प्रोफेशनल्स के लिए थोड़ी राहत लेकर आ सकता है.
10:38 PM IST