Tata Group की अनोखी पहल! इस राज्य में देगी 4000 महिलाओं को नौकरी, 10वीं पास को भी मिलेगा मौका
Tata Group Jobs: टाटा समूह तमिलनाडु और कर्नाटक स्थित अपने संयंत्रों में उत्तराखंड की 4,000 महिलाओं को नौकरी देगा.
Tata Group Jobs: टाटा समूह तमिलनाडु और कर्नाटक स्थित अपने संयंत्रों में उत्तराखंड की 4,000 महिलाओं को नौकरी देगा. सोमवार को यहां एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, टाटा समूह के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी रंजन बंदोपाध्याय ने राज्य योजना विभाग को इस आशय का एक पत्र लिखा है.
इसमें कहा गया है कि महिलाओं की भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी.
40 हजार महिलाओं को मिलेगी नौकरी
बयान में कहा गया है कि टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड एनपीएस और एनएटीएस कार्यक्रमों के तहत तमिलनाडु के होसुर और कर्नाटक के कोलार में स्थित अपने संयंत्रों में उत्तराखंड से 4,000 महिला उम्मीदवारों को नियुक्त करेगी.
10वीं पास भी कर सकेंगे अप्लाई
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बयान के मुताबिक, 10वीं या 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके लोग एनपीएस कार्यक्रमों के लिए पात्र हैं, जबकि एनएटीएस के लिए आईटीआई डिप्लोमा जरूरी है.
चयन के बाद उन्हें शॉप फ्लोर तकनीशियन के तौर पर नियुक्त किया जाएगा. चयनित महिलाओं को निश्चित वेतन के अलावा उन्हें आवास, भोजन, परिवहन और अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी.
09:49 PM IST