SSC GD Constable: SSC GD कॉन्स्टेबल का स्कोरकार्ड जारी, ssc.nic.in पर इन स्टेप्स से करें डाउनलोड
SSC GD Constable Scorecard: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा का स्कोरकार्ड जारी कर दिया है. कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. जानिए कैसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड.
SSC GD Constable scorecard at ssc.nic.in: स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (SSC) ने जीडी कॉन्स्टेबल का स्कोर कार्ड जारी कर दिया है. कैंडिडेट्स, जिन्होंने लिखित परीक्षा दी थी वह अपना स्कोरकार्ड एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. ये स्कोरकार्ड आठ मई 2023 से लेकर 23 मई 2023 तक एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा.
ऐसे चेक करें अपना स्कोरकार्ड (SSC GD Constable scorecard, how to check)
एसएससी जीडी लिखित परीक्षा में हर सही जवाब के लिए एक अंक आवंटित किया जाएगा. एग्जाम में निगेटिव मार्किंग है. ऐसे में हर गलत जवाब के लिए 0.50 अंक काट दिए जाएंगे. यदि कैंडिडेट ने किसी सवाल का जवाब नहीं दिया है तो उसे कोई अंक आवंटित नहीं किया जाएगा. एसएससी जीडी परीक्षा का स्कोरकार्ड नीचे दिए स्टेप्स से डाउनलोड कर सकते हैं.
- कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट करें.
- होमपेज पर स्कोरकार्ड लिंक पर क्लिक करें. अपनी लॉग इन डिटेल्स को भरें.
- आपका SSC GD स्कोरकार्ड आपके स्क्रीन पर आ जाएगा.
- भविष्य के लिए आप इसे डाउनलोड कर लें. इसका प्रिंट आउट निकाल लें.
- आप इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
आठ अप्रैल को आया था रिजल्ट, SSC GD Constable Result
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल की लिखित परीक्षा 10 जनवरी 2023 से 13 फरवरी 2023 तक देश के अलग-अलग सेंटर्स में आयोजित हुई थी. इसके परिणाम आठ अप्रैल 2023 को जारी किए गए था. रिजल्ट के साथ-साथ कट ऑफ भी जारी की गई थी. एसएससी जीडी फाइनल आंसर की 17 अप्रैल 2023 को रिलीज हुई थी. पहले स्कोरकार्ड 27 अप्रैल 2023 को जारी होने वाला था. हालांकि, दूसरी परीक्षाओं के कारण मार्क्स जारी करने में देरी हुई.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
SSC GD Constable Scorecard: सफल कैंडिडेट्स का होगा फिजिकल टेस्ट
एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल की लिखित परीक्षा में शॉर्टलिस्ट हुए कैंडिडेट्स का अगले स्टेज में फिजिकल एफिशियंसी और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट होगा. कर्मचारी चयन आयोग ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ), एसएसएफ में इस परीक्षा के जरिए कॉन्स्टेबल की भर्ती कर रहा है. वहीं, असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) की भर्ती की जा रही है. एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल की परीक्षा से नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो एग्जामिनेशन में सिपाही की भर्ती होगी.
09:43 PM IST