नौकरी करने वालों के लिए खुशखबरी, दुनिया भर में मंदी के बीच भारतीय कंपनियां इस साल सैलरी में दे सकती हैं इतना हाइक
Salary Hike 2023: भारत में नौकरीपेशा लोगों को सैलरी में करीब 10 फीसदी तक की हाइक मिल सकती है. एक लेटेस्ट सर्वे में यह बात सामने आई है.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
Salary Hike 2023: दुनिया भर में मंदी के खौफ के बीच भारतीय नौकरीपेशा लोगों के लिए एक खुशखबरी है. देश में इस साल लोगों को सैलरी में अच्छी हाइक देखने को मिल सकती है. एक सर्वे के मुताबिक, भारतीय कंपनियां इस साल वेतन में औसतन 9.8 फीसदी तक की वृद्धि कर सकती है. यह पिछले साल 2022 में हुए 9.4 फीसदी की वृद्धि से थोड़ा अधिक है. कोर्न फेरी के लेटेस्ट सर्वे के अनुसार शीर्ष प्रतिभाओं के लिए यह वेतन वृद्धि कहीं अधिक होगी. कंपनियां विभिन्न प्रतिभा प्रबंधन कदमों और क्षतिपूर्ति योजनाओं के माध्यम से महत्वपूर्ण और प्रमुख प्रतिभाओं को बनाए रखने पर ध्यान दे रही हैं.
818 कंपनियों पर किया गया सर्वे
सर्वेक्षण में लगभग 800,000 से अधिक कर्मचारियों वाले 818 संगठनों को शामिल किया गया. इस सर्वे के अनुसार 2023 में भारत में वेतन में 9.8 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है. महामारी से प्रभावित वर्ष 2020 में वेतन वृद्धि 6.8 प्रतिशत से काफी कम थी. लेकिन मौजूदा वृद्धि का रुख मजबूत और बेहतर स्थिति को दर्शाती है.
सर्वे में इन बातों का रखा गया ध्यान
भारत के बढ़े हुए डिजिटल क्षमता निर्माण पर ध्यान दिये जाने के अनुरूप, सर्वेक्षण में जीवन विज्ञान और स्वास्थ्य देखभाल और उच्च प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में क्रमशः 10.2 प्रतिशत और 10.4 प्रतिशत तक की वृद्धि का अनुमान लगाया गया है.
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
मंदी के बीच भी बढ़ेगी सैलरी
कोर्न फेरी के अध्यक्ष और क्षेत्रीय प्रबंध निदेशक नवनीत सिंह ने कहा, "हालांकि दुनिया भर में मंदी और आर्थिक नरमी की चर्चा हो रही है, लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था के संदर्भ में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के छह प्रतिशत की दर से आगे बढ़ने का आशा की जा रही है."
किस सेक्टर में कितनी बढ़ेगी सैलरी
सिंह ने आगे कहा कि प्रमुख प्रतिभाओं के लिए वेतन वृद्धि 15 प्रतिशत से 30 प्रतिशत तक भी हो सकती है. कुछ अन्य क्षेत्रों के लिए यह वेतन वृद्धि - सेवा क्षेत्र के लिए 9.8 प्रतिशत, वाहन के लिए 9 प्रतिशत, रसायन के लिए 9.6 प्रतिशत, उपभोक्ता सामान के लिए 9.8 प्रतिशत और खुदरा क्षेत्र में 9 प्रतिशत होने का अनुमान है.
08:06 PM IST