DA Hike : बैंक कर्मचारियों की बल्ले बल्ले, DA में हुआ इज़ाफा, क्या है 5-Day Working पर अपडेट?
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Wed, Jun 12, 2024 05:00 PM IST
DA hike for bank employees : बैंक कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. IBA ने बैंक कर्मचारियों के लिए DA की घोषणा कर दी है. IBA ने सोमवार को एक सर्कुलर के जरिए इस बात कि जानकारी दी है. बैंक कर्मचारियों का मई- जुलाई 2024 के लिए महंगाई भत्ता 15.97 रहेगा.