RRB RPF Recruitment 2024: रेलवे में 10वीं पास के लिए निकली 4000 पदों पर भर्ती, जानें सैलरी, कैसे करना है अप्लाई
RRB RPF Recruitment 2024: रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स और रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स में सब-इन्स्पेक्टर और कॉन्स्टेबल पदों पर भर्तियां निकाली हैं.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
RRB RPF Recruitment 2024: रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स और रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स में सब-इन्स्पेक्टर और कॉन्स्टेबल पदों पर भर्तियां निकाली हैं. खास बात ये है कि इसमें 10वीं पास कैंडीडेट्स के लिए भी करीब 4 हजार पदों से अधिक भर्तियां हैं. कैंडीडेट्स इन पदों पर आज यानि 15 अप्रैल से अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने की लास्ट डेट 14 मई है. आइए जानते हैं कि इन पदों पर कैसे अप्लाई करना है और क्या है इसका पूरा प्रोसेस.
RRB RPF Recruitment 2024: किन पदों पर निकली है भर्ती?
रेलवे बोर्ड ने एक नोटिफिकेशन में बताया कि RPF में SI और कॉन्स्टेबल पदों पर कुल 4660 पदों पर भर्तियां निकली है. ये भर्तियां 7th Pay Commission के तहत होनी है, जिसमें सब इन्स्पेक्टर के पदों पर 452 और कॉन्स्टेबल पदों पर कुल 4208 पदों पर भर्तियां निकली है.
RRB RPF Recruitment 2024: कितनी मिलेगी सैलरी?
बोर्ड ने बताया कि सब-इन्स्पेक्टर (पे लेवल 6) पर कैंडीडेट्स को 35,400 रुपये के पे स्केल पर और कॉन्स्टेबल (पे लेवल 3) पर सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को 21,700 रुपये की सैलरी मिलेगी.
RRB RPF Recruitment 2024: योग्यता?
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
रेलवे बोर्ड ने अपने नोटिफिकेशन में बताया कि सब-इन्स्पेक्टर पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स का 20 से 28 साल की उम्र का होना अनिवार्य है और शैक्षणिक योग्यता में किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना जरूरी है. वहीं, कॉन्स्टेबल पदों पर कैंडीडेट का 18 से 28 साल की उम्र का दसवीं पास होना जरूरी है.
कैसे करना है अप्लाई
अप्लाई करने के लिए कैंडीडेट्स को सबसे पहल rpfindianrailways.in पर विजिट करें. इसके बाद होम पेज पर जाकर RPF Constable & SI Recruitment 2024 पर क्लिक करें. इसके बाद आपको एप्लिकेशन फॉर्म में रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड SMS के जरिए आएगा. इसके बाद एप्लिकेशन फॉर्म भरा जा सकता है. अंत आवेदन शुल्क का भुगतान कर सब्मिट पर क्लिक करें.
किन शहरों में होगी पोस्टिंग
अहमदाबाद, अजमेर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, बिलासपुर, चंडीगढ़, चेन्नई, गोरखपुर, गुवाहाटी, जम्मू-श्रीनगर, कोलकाता, मालदा, मुंबई, मुजफ्फरपुर, पटना, प्रयागराज, रांची, सिकंदराबाद, सिलिगुड़ी और तिरुवनंतपुरम.
02:23 PM IST