RBSE Class 10th Result: राजस्थान बोर्ड 10वीं के नतीजों में लड़कियों ने मारी बाजी, इस जिले में सबसे अधिक बच्चे पास
RBSE Rajasthan Board Class 10th Results Topper's List: राजस्थान बोर्ड की 10वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. इस साल लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने बाजी मारी है. जानिए कितना रहा पास प्रतिशत और किस जिले में सबसे अधिक छात्र हुए पास.
RBSE Rajasthan Board Class 10th Results Topper's List: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित हो गए हैं. प्रदेश के शिक्षा मंत्री (प्राइमरी और माध्यमिक) डॉ. बुल्लाकी दास ने इन नतीजों का ऐलान किया था. 10 लाख 66 हजार छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था. इनमें से कुल 9 लाख 41 हजार 857 स्टूडेंट पास हुए हैं. 10वीं का कुल रिजल्ट 90.59% रहा है. वहीं, छात्राओं ने बाजी मारी है.
RBSE Board Pass Percentage: 9 लाख 41 हजार 857 स्टूडेंट्स हुए पास
राजस्थान बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में कुल 9 लाख 41 हजार 857 स्टूडेंट पास हुए हैं. इनमें 4 लाख 21 हजार 682 स्टूडेंट फर्स्ट डिवीजन, 3 लाख 77 हजार 251 स्टूडेंट्स सेकंड डिवीजन, 1 लाख 42 हजार 887 स्टूडेंट्स थर्ड डिवीजन पास हुए हैं. 3351 स्टूडेंट्स की सप्लीमेंट्री आई हैं. नतीजों में लड़किया ने बाजी मारी है. परीक्षा में लड़कियों का पास प्रतिशत 91.3 फीसदी है. वहीं, 89.78 फीसदी लड़कों ने परीक्षा पास की है. गौरतलब है कि साल 2022 में पास प्रतिशत 82.89 था. ऐसे में इस साल नतीजों में सुधार आया है.
RBSE District Wise Pass Percentage: हर जिले का पास प्रतिशत
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
ऐसे चेक करें अपना राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट (RBSE Class 10th Result How to check)
- राजस्थान बोर्ड (RBSE) 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करें.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या फिर rajresults.nic.in पर क्लिक करें.
- वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- अपने लॉग इन क्रेडेंशियल्स जैसे डेट ऑफ बर्थ और रोल नंबर दर्ज करें.
- अपना रिजल्ट देखें और भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें.
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए रिजल्ट के बाद स्पेस देकर RAJ10 लिखें. इसके बाद स्पेस छोड़कर अपना रोल नंबर दर्ज करें. इस SMS को 56263 पर भेज दें.
03:22 PM IST