इस लोक सेवा आयोग ने इन पदों के लिए इंटरव्यू की तारीख घोषित की, जानें कब आएगा आपका नंबर
पैदल चाल परीक्षण इंटरव्यू की तारीख से तीन दिन पहले किया जाएगा.
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) वन विभाग के अन्तर्गत राज्य वन सेवा परीक्षा-2018 के लिए इंटरव्यू के तय कार्यक्रम घोषित कर दिए हैं. आयोग ने मुख्य परीक्षा के चयन परिणाम की घोषणा 29 सितंबर 2018 को कर दिया था. आयोग के मुताबिक राज्य वन सेवा परीक्षा-2018 के तहत सहायक वन संरक्षक और वन क्षेत्रपाल पद के इंटरव्यू 25 अक्टूबर 2018 से 2 नवंबर 2018 तक आयोजित होंगे.
सफल उम्मीदवार को साक्षात्कार पत्र 12 अक्टूबर से उनके ई-मेल पते पर जारी किए गए हैं. उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट www.mppsc.nic.in और www.mppscdemo.in से भी डाउनलोड कर सकते हैं. सफल उम्मीदवार के लिए ध्यान देने योग्य खास बात यह है कि शारीरिक परीक्षण (मेडिकल) और पैदल चाल परीक्षण इंटरव्यू की तारीख से तीन दिन पहले किया जाएगा. इसकी विस्तृत जानकारी आप यहां ले सकते हैं.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
उपर्युक्त पदों पर भर्ती के लिए निम्न योग्यता शर्तें थीं
पद नाम वन रक्षक / वन अधिकारी
पदों की संख्या 106 पद
शैक्षिक योग्यता स्नातक की डिग्री
आयु सीमा 21 – 28 वर्ष
आवेदन की तिथि 18 दिसंबर 2017 से 08 जनवरी 2018 तक
प्री परीक्षा तिथि 18 फरवरी 2018
परीक्षा तिथि उपलब्ध 09/10/2018
03:24 PM IST