MPSET Result 2019: राज्य पात्रता परीक्षा परिणाम ऐसे देखें, इस तारीख को हुई थी परीक्षा
MPSET Result 2019: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 5 अप्रैल 2019 को ही इस परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं. इसे आप आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.mppsc.nic.in पर विजिट कर देख सकते हैं.
MPSET परीक्षा 17 जनवरी से 24 जनवरी 2019 के बीच आयोजित की गई थी. (फोटो साभार - mppsc.nic.in)
MPSET परीक्षा 17 जनवरी से 24 जनवरी 2019 के बीच आयोजित की गई थी. (फोटो साभार - mppsc.nic.in)
अगर आपने मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा यानी MPSET की परीक्षा दी है तो यह समय है आपके अपने रिजल्ट जानने का. आपको बता दें मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 5 अप्रैल 2019 को ही इस परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं. इसे आप आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.mppsc.nic.in पर विजिट कर देख सकते हैं. यहां आयोग ने विषयवार और कैटेगरी के मुताबिक कट ऑफ अंकों की सूची डाली है. आपको पता है कि MPSET परीक्षा 17 जनवरी से 24 जनवरी 2019 के बीच आयोजित की गई थी.
ऐसे जानें अपना रिजल्ट
आयोग की तरफ से जारी रिजल्ट के लिए आपको सबसे पहले एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहां होम पेज पर बीच में फ्लैश हो रहे Result-State Eligibility Test 2018 पर क्लिक करें. इसके बाद पीडीएफ फॉर्मेट में यहां आपके सामने राज्य पात्रता परीक्षा (SET) 2018 का परीक्षा परिणाम होगा. यहां आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं. चाहें तो इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी निकाल कर रख सकते हैं. यह आगे की प्रक्रिया में काम आ सकता है.
ज़ी बिज़नेस वीडियो यहां देखें:
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
परीक्षा पैटर्न में हुआ है बदलाव
राज्य पात्रता परीक्षा (सेट) में कुछ समय पहले बदलाव किए गए हैं. नए पैटर्न में प्रश्न-पत्रों के साथ प्रश्नों की संख्या, पूर्ण अंक और परीक्षा समय में बदलाव किया है. अब तीन के बजाय दो पेपर ही होते हैं. पहला पेपर पहले की तरह अनिवार्य है. ऐच्छिक विषय के दो प्रश्न-पत्रों को अब एक में ही शामिल कर दिया गया है. इस तरह पूरी परीक्षा अब दो पर्चों में ली जा रही है. पूर्ण अंक भी 300 को रह गया है
पहले पेपर में 50 और दूसरे में 100 सवाल पूछे जाते हैं. पहले पेपर में सामान्य ज्ञान होता है, जबकि दूसरे पेपर में उम्मीदवार का जो विषय है, उससे प्रश्न पूछे जाते हैं. दोनों प्रश्न-पत्रों में बहु-विकल्पीय प्रश्न होते हैं. जो पेपर अनिवार्य है वह 50 अंक का है. हर प्रश्न 2 अंकों का होता है. यानी कुल 100 अंकों का प्रश्न. दूसरे पेपर में 100 प्रश्न और हर प्रश्न पर दो अंक होते हैं.
08:23 PM IST