डीयू के इस कॉलेज में मास मीडिया और फिल्म अध्ययन डिप्लोमा में एडमिशन शुरू, जानें एडमिशन प्रोसेस और सभी डीटेल्स
छात्रों के पास दिल्ली विश्वविद्यालय के रामानुजन कॉलेज के मास मीडिया सेंटर द्वारा 'मास मीडिया और फिल्म अध्ययन' डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने का मौका है.
वर्तमान समय में मीडिया और फिल्म रोजगार के नए-नए अवसर प्रदान कर रहा है. ऐसे में मीडिया और फिल्म के क्षेत्र में अपना करिअर बनाने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है. छात्रों के पास दिल्ली विश्वविद्यालय के रामानुजन कॉलेज के मास मीडिया सेंटर द्वारा 'मास मीडिया और फिल्म अध्ययन' डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने का मौका है. इस कॉलेज में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आइए जानते हैं एडमिशन का प्रोसेस.
कोर्स की अवधि
रामानुजन कॉलेज के मास मीडिया सेंटर द्वारा 'मास मीडिया और फिल्म अध्ययन' डिप्लोमा कोर्स यू.जी.सी. और दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा मान्यता प्राप्त है. एक वर्ष की अवधि वाले इस कोर्स के लिए विद्यार्थियों को मीडिया और फिल्म क्षेत्र के एक्सपर्ट और ट्रेनिंग प्राप्त लोगों द्वारा पढ़ाया जाएगा. साथ ही ट्रेनिंग भी दी जाएगी.
आखिरी तारीख
छात्र एप्लीकेशन फार्म कॉलेज से ले सकते हैं. फार्म जमा करने की आखिरी तारीख 03 नवंबर 2023 है. इस एडमिशन के संबंध में अधिक जानकारी कॉलेज की वेबसाइट www.ramanujancollege.ac.in पर उपलब्ध है. इस कोर्स में एडमिशन लेने की फीस 16000 रुपये है.
TRENDING NOW
बाजार बंद होने के बाद दिग्गज डिफेंस कंपनी ने जारी किए दमदार नतीजे, Q2 में 45% बढ़ा मुनाफा, रेवेन्यू में भी उछाल
Kunal Kamra बोले- 'Ola में काम करने को मैं तैयार हूं, बशर्ते...', Bhavish Aggarwal से बहस में आया नया मोड़
बड़ी मुसीबत में गौतम अडानी! SEBI ने ग्रुप की एक और कंपनी को भेजा कारण बताओ नोटिस, शेयरों में आई बड़ी गिरावट
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
- इंग्लिश और हिंदी भाषा में एक्सपर्ट
- कंप्यूटर का नॉलेज
उद्देश्य
इस डिप्लोमा पाठ्यक्रम का उद्देश्य मीडिया और फिल्म क्षेत्र के व्यावहारिक ज्ञान से परिचित कराकर रोजगारोन्मुख करना है. प्रवेश के लिए उम्मीदवारों से अंग्रेजी और हिंदी भाषा में निपुणता और कंप्यूटर का आधारभूत ज्ञान अपेक्षित है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:10 PM IST