MSBSHSE class 10th results: महाराष्ट्र बोर्ड के 14 लाख छात्रों का इंतजार खत्म, जानिए कब और कितने बजे जारी होगा 10वीं का रिजल्ट
MSBSHSE class 10th results 2023 Date and Time: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड के 14 लाख से अधिक 10वीं के छात्रों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. जानिए कैसे mahresult.nic.in. पर चेक करें अपना रिजल्ट.
MSBSHSE class 10th results 2023 Date and Time: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड के 10वीं के छात्रों के इंतजार की घड़ियां अगले 24 घंटों में खत्म होने जा रही है. महाराष्ट्र बोर्ड की 10वीं की परीक्षा के रिजल्ट की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स इसे आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in. पर चेक कर सकते हैं. आपको बता दें कि इस साल कुल 14 लाख छात्रों ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा दी थी. ये परीक्षा दो मार्च 2023 से 25 मार्च 2023 तक देश के अलग-अलग सेंटर्स पर आयोजित की गई थी.
इस दिन, इतने बजे जारी होगा रिजल्ट (MSBSHSE Result Date and Time)
महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) ने अपने आधिकारिक वेबसाइट में बताया है कि 10वीं क्लास के रिजल्ट शुक्रवार दो जून 2023 को दोपहर एक बजे जारी किया जाएगा. आपको बता दें कि पुणे, नागपुर, औरंगबाद, मुंबई, कोल्हापुर, अमरावती, नासिक, लातूर और कोंकण डिवीजन के छात्रों का रिजल्ट शुक्रवार को जारी होगा. आप नीचे दिए गए स्टेप्स के साथ अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
इन स्टेप्स से चेक करें अपना रिजल्ट How to Check MSBSHSE Results
- सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट mahresults.nic.in पर विजिट करें.
- इसके बाद आप Maharashtra SSC 10th Result 2023 लिंक पर क्लिक करें.
- आप लॉग इन डिटेल्स को भरें और सब्मिट कर दें.
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- रिजल्ट को चेक कर लें और उसे डाउनलोड कर लें.
- भविष्य के लिए इस रिजल्ट को सुरक्षित रख लें.
लॉग इन करने के लिए आपको मां का पहला नाम और सीट नंबर चाहिए होगा. आप mahahsscboard.in, mahresults.nic.in,
sscresult.mkcl.org पर जाकर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. महाराष्ट्र एसएससी रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र कुछ दिनों के बाद अपने स्कूल से मार्कशीट्स हासिल कर सकते हैं.
पास होने के लिए चाहिए इतने मार्क्स (MSBSHSE Passing Marks)
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
महाराष्ट्र बोर्ड की 10वीं बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 35 फीसदी मार्क्स लाने जरूरी होंगे. जिन छात्रों के इससे कम मार्क्स होंगे उन्हें सप्लीमेंट्री एग्जामिनेशन देने का मौका दिया जाएगा. आपको बता दें कि 25 मई 2023 को 12वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा की गई थी. इनमें 91.25 फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास की थी. वहीं, साल 2022 में 17 जुलाई 2022 को रिजल्ट की घोषणा की गई थी. इसमें 96.94 फीसदी छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी.
09:27 PM IST