SSC MTS Result 2022: एमटीएस टियर 1 का रिजल्ट जारी, इस लिंक से डायरेक्ट करें चेक
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने टियर 1 का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर उपलब्ध करवा दिया गया है.
SSC MTS Result 2022: एमटीएस टियर 1 का रिजल्ट जारी, इस लिंक से डायरेक्ट करें चेक
SSC MTS Result 2022: एमटीएस टियर 1 का रिजल्ट जारी, इस लिंक से डायरेक्ट करें चेक
SSC MTS Result 2022: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने एमटीएस टियर 1 का रिजल्ट जारी कर दिया है. एग्जाम में शामिल हो चुके उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. एमटीएस टियर 1 में 44590 और हवलदार टियर 1 में 24570 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है. इन सफल हो चुके उम्मीदवारों में 4050 ईडब्ल्यूएस, 5270 एससी, 2720 एसटी वर्ग से और 17810 अनारक्षित वर्ग से हैं.रिजल्ट के साथ-साथ कटऑफ भी जारी की गई है.
यहां देखें राज्यों के अनुसार कट-ऑफ
1. बिहार - 84-90
2. उत्तर प्रदेश - 78-83
3. झारखंड - 79-83
4. ओडिशा - 73-77
5. पश्चिम बंगाल - 74-78
6. अंडमान और निकोबार - 72-76
7. सिक्किम - 75-79
8. कर्नाटक - 68-72
9. केरल - 78-82
10. लक्षद्वीप - 73-77
11. छत्तीसगढ़ - 75-79
12. मध्य प्रदेश - 74-78
13. अरुणाचल प्रदेश - 73-77
14. मणिपुर - 68-72
15. मेघालय - 68-72
16. मिजोरम - 69-73
17. नागालैंड - 74-78
18. दिल्ली - 74-78
19. राजस्थान - 72-76
20. उत्तराखंड - 78-82
21. चंडीगढ़ - 80-84
22. जम्मू कश्मीर - 75-79
23. हिमाचल प्रदेश - 73-77
24. पंजाब - 72-76
25. आंध्र प्रदेश - 71-75
26. तमिलनाडु और पुडुचेरी - 73-79
27. तेलंगाना - 70-74
28. गोवा - 75-79
29. गुजरात - 72-76
30. महाराष्ट्र - 70-74
जुलाई में हुयी थी परीक्षा
एसएससी ने 3698 मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन-टेक्निकल) और 3603 हवलदार (सीबीआइसी एवं सीबीएन) भर्ती के लिए अधिसूचना 22 मार्च 2022 को जारी करते हुए आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी, जो कि 30 अप्रैल तक चली थी. इसके बाद, निर्धारित चयन प्रक्रिया के पहले चरण पेपर 1 का आयोजन 5 से 26 जुलाई तक किया गया, जिसके लिए आंसर-की 2 अगस्त को जारी किए गए और परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किए गए.
इन स्टेप्स से देखें टियर 1 का रिजल्ट
स्टेप 1- ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट करें.
स्टेप 2- वेबसाइट के होमपेज पर उपलब्ध रिजल्ट के सेक्शन पर जाएं.
स्टेप 3- एसएससी एमटीएस और हवलदार टियर 1 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4- लिंक पर क्लिक करने के बाद एक पीडीएफ फाइल खुलेगी.
स्टेप 5- अब इस पीडीएफ में अपना रिजल्ट चेक करें.
स्टेप 6- भविष्य के इस्तेमाल के लिए एक हार्ड कॉपी भी रख लें.
01:14 PM IST