Jobs in India: इन दो सेक्टर में निकल सकती हैं बंपर नौकरियां, Teamlease Edtech की रिपोर्ट में खुलासा
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस सेक्टर में पांच ऐसे रोल हैं जहां फ्रेशर्स को नौकरी मिलने की संभावना है. इनमें फूड एंड बेवरेज (एफएंडबी) एसोसिएट, ट्रैवल कंसलटेंट, इवेंट को-ऑर्डिनेटर, जूनियर शेफ और बिजनेस डेवलपमेंट एक्ज्यूक्टिव के रोल शामिल शामिल हैं.
Jobs in India: देश का यात्रा और आतिथ्य क्षेत्र (hospitality sector) तेजी से आगे बढ़ रहा है. ऐसे में एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस क्षेत्र में चालू साल की दूसरी छमाही में नए लोगों (फ्रेशर्स) के लिए नियुक्ति की मंशा 15 फीसदी बढ़ने का अनुमान है. टीमलीज एजटेक की ‘करियर परिदृश्य रिपोर्ट दूसरी छमाही’ के अनुसार, यात्रा और आतिथ्य क्षेत्र में नियुक्तियों की मंशा जुलाई-दिसंबर की अवधि के लिए 15 फीसदी है. हालांकि पहली छमाही में यह 10 फीसदी थी.
इन क्षेत्रों में फ्रेशर को मिलेगा मौका
आतिथ्य और पर्यटन उद्योग देश की रोजगार वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जो कि चालू वर्ष में इस क्षेत्र में देखने से पता चलता है कि चालू साल की दूसरी छमाही (जुलाई-दिसंबर) तक 15 फीसदी नए रोजगार में इजाफा होगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस क्षेत्र में पांच ऐसी भूमिकाएं हैं जहां नए लोगों को नौकरी मिलने की संभावना है. इनमें फूड एंड बेवरेज ( एफएंडबी) सहयोगी, ट्रैवल कंसलटेंट, प्रोग्राम कॉर्डिनेटर, जूनियर शेफ और बिजनेस डेवलपमेंट एक्ज्यूक्टिव के रोल शामिल हैं. ये प्रेशर के लिए एक सुनहरा मौका साबित होगा.
टीमलीज एजटेक के CEO ने क्या कहा
टीमलीज एजटेक के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) शांतनु रूज ने कहा, ‘‘हमारी यह रिपोर्ट नए लोगों के लिए लगातार बदलते परिदृश्य पर प्रकाश डालती है. नए लोगों के लिए यात्रा और आतिथ्य क्षेत्र में उज्ज्वल संभावनाएं हैं. हम इन भूमिकाओं में आगे बढ़ने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल के साथ युवा पेशेवरों को सशक्त बनाने को प्रतिबद्ध हैं.’’ यह रिपोर्ट देश के 14 भौगोलिक क्षेत्रों में 18 उद्योगों की 737 छोटी, मझोली और बड़ी कंपनियों के बीच सर्वेक्षण पर आधारित है. इनमें महानगर, पहली और दूसरी श्रेणी के शहर शामिल हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:39 PM IST