Noida Job Fair: नोएडा में लगेगा 2 दिन का जॉब मेला, जानिए कैसे मिलेगी नौकरी
Noida Job Fair: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में युवाओं को नौकरी देने के लिए दो दिवसीय जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है.
नोएडा के सेक्टर 33 ए में नोएडा शिल्प हाट में 13 और 14 नवंबर को इस जॉब फेयर का आयोजन होगा. (Source: Pixabay)
नोएडा के सेक्टर 33 ए में नोएडा शिल्प हाट में 13 और 14 नवंबर को इस जॉब फेयर का आयोजन होगा. (Source: Pixabay)
Noida Job Fair: नोएडा और ग्रेटर नोएडा के युवाओं के लिए एक खुशखबरी है. नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 13 और 14 नवंबर को युवाओं के लिए दो दिवसीय रोजगार मेले (Job Fair) का आयोजन किया जाएगा. जॉब फेयर का आयोजन नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है.
कहां हो रहा आयोजन
नोएडा प्राधिकरण के अनुसार, "जॉब फेयर नोएडा और ग्रेटर नोएडा (Job Fair in Noida and Greater Noida) में स्थित निजी कंपनियों में रोजगार पाने वाले युवा पुरुषों और महिलाओं के लिए है. नोएडा के सेक्टर 33 ए में नोएडा शिल्प हाट में 13 और 14 नवंबर को इस जॉब फेयर (Job Fair) को आयोजित किया जाएगा."
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
अपनी तरह का पहला आयोजन
अधिकारियों ने कहा कि यह अपने तरह का पहला आयोजन है, जहां तीनों प्राधिकरण मिल कर स्थानीय लोगों को नौकरी देने के लिए जॉब फेयर का आयोजन कर रही है.
कैसे मिलेगी जॉब
अधिकारियों ने इस बारे में बताया कि इच्छुक उम्मीदवार नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए अपने रिज्यूमें और क्वालिफिकेशंस सर्टिफिकेट के साथ जॉब फेयर में पंहुच सकते हैं. इस जॉब फेयर में कंपनियां अपनी आवश्यकता के अनुसार योग्य कैंडीडेट्स का चयन करेंगी.
अधिकारियों ने बताया कि इस रोजगार मेले का उद्देश्य कंपनियों और नौकरी के इच्छुक पुरुषों और महिलाओं को जोड़ना है. इस मेले से किसानों के परिवार के सदस्यों और अन्य स्थानीय लोगों को भी रोजगार प्राप्त करने में मदद मिलेगी.
06:22 PM IST