बिना परीक्षा Indian Navy में ऑफिसर बनने का मौका, ये है आवेदन की लास्ट डेट, 56000 मिलेगी सैलरी
Indian Navy में वैकेंसी के लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया. नोटिफिकेशन में कहा गया कि इस वैकेंसी के जरिए 224 पदों पर भर्ती की जाएगी. तो चलिए जानते हैं डीटेल.
बिना परीक्षा Indian Navy में ऑफिसर बनने का मौका, ये है आवेदन की लास्ट डेट, 56000 मिलेगी सैलरी
बिना परीक्षा Indian Navy में ऑफिसर बनने का मौका, ये है आवेदन की लास्ट डेट, 56000 मिलेगी सैलरी
Indian Navy Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए नौकरी का मौका सामने आया है. Indian Navy में वैकेंसी के लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया. नोटिफिकेशन में कहा गया कि इस वैकेंसी के जरिए 224 पदों पर भर्ती की जाएगी. तो चलिए जानते हैं डीटेल.
कितने पदों पर की जाएगी भर्ती
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस वैकेंसी के जरिए 224 पदों पर भर्ती की जाएगी.
ये हैं महत्वपूर्ण डेट्स
इस पोस्ट पर आवेदन की लास्ट डेट 29 अक्टूबर है. लास्ट डेट से पहले अप्लाई करने पर आपको कोई भी लेट फाइन नहीं देना होगा.
इस वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं आवेदन
अगर आप इस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो join Indianavy.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस वैकेंसी के जरिए सेलेक्शन होने पर आपकी पोस्टिंग केरल में दी जाएगी.
जानें पोस्ट संख्या
इस पोस्ट के जरिए 18 एजुकेशनल ब्रांच, 100 टेक्निकल ब्रांच के पोस्ट पर भर्ती की जाएगी.
General Service (Hydro Cadre}: 40 Posts
Air Traffic Controller (ATC): 8 Posts
Naval Air Operations Officer: 18 Posts
Pilot: 20 posts
Logistics: 20 posts
Education: 18 posts
Engineering Branch {General Service (GS)}: 30 Posts
Electrical Branch {General Service (GS)}: 50 Posts
Naval Constructor: 20 Posts
इस पोस्ट के लिए कौन कर सकता है अप्लाई
इस वैकेंसी में बताया गया है कि हर पोस्ट के लिए अलग-अलग एजुकेशनल क्वालिफिकेशन होनी चाहिए. अगर आप एग्जीक्यूटिव ब्रांच के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपके पास किसी भी विषय में बीई/बी.टेक की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही 60 प्रतिशत अंक भी होने चाहिए. अगर आप किसी एजुकेशन ब्रांच के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको पास मैकेनिकल में न्यूनतम 60% अंकों के साथ डिग्री होनी चाहिए. ऑटोमेशन के साथ मैकेनिकल/मैकेनिकल में न्यूनतम 60% अंकों के साथ बीई/बी.टेक की डिग्री होनी चाहिए.
ऐसे करना होगा आवेदन
आवेदन के लिए https://www.joinindiannavy.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं
यहां होम पेज पर आपको career का ऑप्शन दिखेगा.
वहां, education, technical, non technical ऑप्शन दिखेगा.
आप जिस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें.
फॉर्म भरने का ऑप्शन दिखेगा.
इसमें अपनी सभी जानकारी भर दें.
डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद फॉर्म सब्मिट कर दें.
03:53 PM IST