IAF Agniveer Vayu Recruitment 2023: अग्निवीर भर्ती के लिए आज से आवेदन शुरू, जानें जरुरी डीटेल, इस लिंक से डायरेक्ट करें अप्लाई
IAF Agniveer Vayu Recruitment 2023: इंडियन एयरफोर्स में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए जरूरी खबर है. Agniveer Air Force 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 मार्च, 2023 से शुरू हो गई और आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2023 है.
IAF Agniveer Vayu Recruitment 2023: अग्निवीर भर्ती के लिए आज से आवेदन शुरू, जानें जरुरी डीटेल, इस लिंक से डायरेक्ट करें अप्लाई
IAF Agniveer Vayu Recruitment 2023: अग्निवीर भर्ती के लिए आज से आवेदन शुरू, जानें जरुरी डीटेल, इस लिंक से डायरेक्ट करें अप्लाई
IAF Agniveer Vayu Recruitment 2023: भारतीय वायु सेना ने IAF अग्निवीर भर्ती 2023 के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू कर दी है. अभ्यर्थी 31 मार्च तक ऑफिशियल वेबसाइट www.agnipathvayu.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए पुरुष उम्मीदवारों की हाइट कम से कम 152.5 सेंटीमीटर और महिला उम्मीदवारों की हाइट न्यूनतम 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए.
IAF Agniveer Bharti के लिए याद रखने वाली जरूरी डीटेल्स
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि- 17 मार्च
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 31 मार्च
IAF Agniveer Bharti के लिए सेलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों का सेलेक्शन परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर की जाएगी.
IAF Agniveer Recruitment 2023 के लिए आयु सीमा
भारतीय वायु सेना अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन करने की न्यूनतम आयु सीमा 17.5 वर्ष है जबकि अधिकतम आयु सीमा 21 वर्ष है. IAF अग्निवीर भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का जन्म 26 दिसंबर 2002 और 26 जून 2006 के बीच होना चाहिए.
एजुकेशन क्वालिफिकेशन
विज्ञान विषय के लिए योग्यता: उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50% अंकों के साथ गणित, फिजिक्स और अंग्रेजी विषय के साथ कक्षा 12वीं या इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए.
वैकल्पिक रूप से, उम्मीदवार के पास कम से कम 50% अंकों के साथ इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा और डिप्लोमा कोर्स में अंग्रेजी में 50% अंक हो सकते हैं, या किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से नॉन-वोकेशनल विषयों के रूप में भौतिकी और गणित के साथ 2 साल का वोकेशनल कोर्स किया हुआ होना चाहिए.
विज्ञान के अलावा विषयों के लिए योग्यता: अंग्रेजी विषय में 50% अंकों के साथ कक्षा 12वीं या कम से कम 50% अंकों के साथ 2 साल का वोकेशनल कोर्स किया हुआ होना चाहिए. साथ अंग्रेजी विषय में 50% अंक होने चाहिए.
इस लिंक से डायरेक्ट करें आवेदन
- सबसे पहले अभ्यर्थी www.agnipathvayu.cdac.in पर जाएं.
- इसके बाद अग्निवीर एयरफोर्स रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें.
- पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें.
- अग्निवीर भर्ती के लिए संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- अग्निवीर एयरफोर्स फॉर्म फाइनल सबमिट करें.
- इसके बाद फॉर्म की एक कॉपी डाउनलोड कर अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें.
06:03 PM IST